बहादुर बच्चों ने पानी में डूबते बच्चे की बचाई थी जान
कलेक्टर ने कहा ऐसे साहसी बच्चे हमारे समाज के लिए बनी प्रेरणा
रायगढ़, 11 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्टोरेट में दो साहसी बच्चों राकेश मिंज और आर्यन खेस से भेंट कर उनके अदम्य साहस की सराहना की। इन दोनों बच्चों ने अपने साहस और सूझबूझ से 5 वर्षीय बालक दादू मिंज को नाले के बहते पानी में डूबने से बचाकर उसकी जान बचाई थी।
घटना 24 सितम्बर 2025 की है, जब लगातार बारिश के कारण उरांव पंडरीपानी प्राथमिक स्कूल के पास बालसमुंद नाले में पानी भर गया था। इसी दौरान खेलते-खेलते 05 वर्षीय बालक दादू मिंज नाले में गिर गया और डूबने लगा। उसी समय पास में मौजूद प्राथमिक शाला उरांव पंडरीपानी के छात्र राकेश मिंज और आर्यन खेस ने बिना किसी भय के नाले में कूदकर उसे बाहर निकाला। दोनों बच्चों ने साहस दिखाते हुए बालक को पानी से निकालकर प्राथमिक उपचार दिया, जिससे उसकी जान बच गई।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने दोनों बाल वीरों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ऐसे साहसी बच्चे हमारे समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने बच्चों से स्नेहपूर्वक बातचीत करते हुए जब पूछा कि उन्हें क्या चाहिए, तो उन्होंने मासूमियत से चॉकलेट मांगी। कलेक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा कुछ और मांगों जिस पर बच्चों ने साइकिल की मांग की। कलेक्टर ने तुरंत संबंधित अधिकारी को बच्चों को साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इन बहादुर बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए हर संभव सहयोग करेगा। साथ ही कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने दोनों बच्चों के नाम राज्य वीरता पुरस्कार हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एल.आर.कच्छप और प्राथमिक शाला उरांव पंडरीपानी के प्रधान पाठक श्री जितेंद्र कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
बालवीर राकेश और आर्यन का कलेक्टर ने किया सम्मान

Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/register?ref=IHJUI7TF
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.info/kz/register-person?ref=K8NFKJBQ