• Sat. Jan 17th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

कलेक्टर ने डे केयर सियान गुड़ी सेंटर का निरीक्षण किया

Bychattisgarhmint.com

Jan 7, 2026


वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं पर दिया विशेष जोर

जतन केन्द्र रायगढ़ में संचालित 25 सीटर डे केयर सेंटर के संचालन की ली जानकारी

आवश्यक सामग्री की उपलब्धता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

रायगढ़, 07 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी द्वारा आज जतन केन्द्र रायगढ़ में वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों के लिए संचालित 25 सीटर डे केयर–सियान गुड़ी सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, व्यवस्थाओं एवं सेवाओं की जानकारी ली और वृद्धजनों के हित में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने केंद्र में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि डे केयर–सियान गुड़ी सेंटर का संचालन नियमित, सुव्यवस्थित एवं संवेदनशीलता के साथ किया जाए, ताकि वृद्धजनों को सुरक्षित, सम्मानजनक एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध हो सके। साथ ही आवश्यक सामग्री, सुविधाओं एवं सेवाओं की निरंतर पूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र में साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधाएं, मनोरंजन एवं देखभाल से संबंधित व्यवस्थाएं प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल एवं सम्मान राज्य शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़, उप संचालक समाज कल्याण जिला रायगढ़ सहित डे केयर–सियान गुड़ी सेंटर के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *