चपले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
पीएम आवास और सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने खरसिया विकासखंड में विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण
रायगढ़, 3 मई 2025/ कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी आज खरसिया विकासखंड में विकास कार्यों के निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव साथ रहे।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने टेमटेमा गांव में जल जीवन मिशन के तहत ओवर हेड टैंक निर्माण व पाइप लाइन विस्तार कार्य का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यहां जल जीवन मिशन का काम पूरा हो चुका है और ट्रायल फेस चल रहा है। यह पूरा होने के पश्चात ग्राम पंचायत को हैंड ओवर कर दिया जाएगा। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने हितग्राहियों के घरों तक पानी सप्लाई के बारे में जानकारी ली, बताया गया कि नल से जल आपूर्ति हो रही है। उन्होंने ट्रायल पूरा कर संचालन पंचायत को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने गांव में पीएम आवास हितग्राही मांगमती सिदार के घर पहुंचे। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने हितग्राही से आवास निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अब तक प्राप्त किश्त और निर्माण कार्य में किसी प्रकार की समस्या के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवास निर्माण को लेकर लगातार फील्ड मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने चोढ़ा स्थित पूर्व एकलव्य विद्यालय और आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। वर्तमान में नए भवन के साथ यह संस्था छर्राटांगर में संचालित है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने इस भवन का उपयोग किसी अन्य संस्थान के लिए करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यहां निर्माणाधीन पोस्ट मैट्रिक छात्रावास भवनों का भी जायजा लिया। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने निरीक्षण के दौरान खरसिया से छाल सड़क निर्माण का मुआयना किया। उन्होंने इस रोड पर पूर्ण हो चुके और लंबित कार्य की जानकारी ली और काम कर रहे ठेकेदार को काम की स्पीड बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी काम करने के लिए अनुकूल मौसम है इसका लाभ लेते हुए निर्माण कार्य जल्द पूरा करें।
इस दौरान एसडीएम खरसिया डॉ.प्रियंका वर्मा, तहसीलदार श्री लोमस मिरी, सीईओ जनपद पंचायत श्री पवन पटेल, बीएमओ श्री अभिषेक पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने चपले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सभी वार्डों, लैब, एक्स-रे रूम के साथ ओपीडी और आईपीडी का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल में होने वाली संस्थागत प्रसव और रेफरल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से अधिकतम संस्थागत प्रसव के लक्ष्य के साथ कार्य करें। इसके साथ ही उन्होंने बीएमओ से स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने आवश्यक संसाधनों के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही टेमटेमा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर यहां मरीजों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों के लिए ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधा केंद्र है इसका संचालन अच्छे से हो। यहां उपचार के लिए आवश्यक दवाई और संसाधनों की व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग कर विभाग द्वारा पूर्ति की जाए।

Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
Danatoto
Danatoto
exchange USDT in Milan
Ziatogel
Pasarantogel
Ziatogel
Anyswap
togelon login
p2p USDT in Lyon
Koitoto
dingdongtogel
almanya medyum
online casinos in ontario
python AI crypto trading bot
is AI crypto trading profitable
life coach for women
justlend
utilaje constructii Ilfov
Porn
Udintogel
oppatoto
ufasnakes
Bk8
terapie de integrare senzoriala Constanta
service Ford Mustang Bucuresti
indratogel
Pokerace99
kepritogel
consiliere vocationala Constanta
Great insights, I’ll apply this in my work.
This is exactly the guidance I needed.
Excellent job, keep up the great work.
Very useful post, thanks for the tips.
Ideal homes Portugal award winning team