जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए समय-सीमा में निराकरण के निर्देश
रायगढ़, 17 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज जनदर्शन के माध्यम से जिले भर से आए लोगों की समस्याएं सुनी। उल्लेखनीय है कि जनसामान्य के समस्याओं को निराकरण करने प्रति मंगलवार सृजन सभाकक्ष में कलेक्टर साप्ताहिक जनदर्शन का आयोजन किया जाता है।
तहसील घरघोड़ा ग्राम-सारढाप निवासी पन्ना लाल राठिया दिव्यांग पेंशन एवं स्वचलित ट्रायसायकल की मांग हेतु जनदर्शन में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि वे दोनों पैर से दिव्यांग है। जिसकी वजह से कही आने-जाने एवं कार्य करने में असक्षम है। उन्होंने ट्रायसायकिल एवं दिव्यांग पेंशन की मांग की। वार्ड क्रमांक 41 छातामुड़ा निवासी नरेन्द्र कुमार चौधरी खाद्यान्न वितरण में हो रही लापरवाही के संबंध में आवेदन दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा अपनी इच्छानुसार महीने में सिर्फ एक सप्ताह ही दुकान खोलकर बैठता है। जिसकी वजह वार्ड वासियों को खाद्यान्न मिलने में बहुत परेशानी हो रही है। केलो विहार रायगढ़ निवासी सूरज बाई स्वर्णकार महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वे उक्त योजना के संबंध में आवेदन प्रस्तुत की है, लेकिन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
भूपदेवपुर ग्राम-बिलासपुर के ग्रामवासी भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन में कोयला साइडिंग पर रोक लगाये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। उन्होंने बताया कि बिलासपुर भूपदेवपुर का बस्ती एवं बच्चों के माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला स्कूल भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन कोयले साइडिंग से लगा हुआ है। साइडिंग पर कार्य होते रहने के कारण वहां हमेशा धूल उड़ती रहती है। जिससे वहां आने-जाने वाले लोगों एवं स्कूली बच्चों को कोयले की धूल का सामना करना पड़ता है। साथ वहां के आसपास एरिया भी पूरी तरह से धूल के कारण दूषित हो गया है। जिसके कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है एवं त्वचा संबंधी अनेक प्रकार के रोग भी हो रहे है। मुस्लिम समाज के लोग कोतरा रोड स्थित कब्रस्तान परिसर में लगे स्ट्रील लाइट के बिजली कनेक्शन को बदलवाने के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि कोतरा रोड स्थित मुस्लिम कब्रस्तान रायगढ़ शहर का सबसे पुराना कब्रस्तान है। कब्रिस्तान परिसर के बिजली खंभों पर लगे स्ट्रील लाईट विगत तीन-चार माह से बंद पड़ा है, जिससे मुस्लिम समुदाय को रात्रि में कफन-दफन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री गोयल ने जिला स्तरीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को समय-सीमा में त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर श्री गोयल ने सुनी लोगों की समस्याएं

Goltogel
Pokerace99
Pokerace99
Linetogel
Danatoto
licensed crypto exchange Italy
shiokambing2
dingdongtogel
almanya medyum
online casino ontario
crypto trading AI tools
AI in blockchain technology