• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

टॉयलेट का सदुपयोग एवं प्रक्रिया की जानकारी देकर व्यवहार में लाए परिवर्तन-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

Bychattisgarhmint.com

Nov 19, 2024

जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की हुई बैठक
रायगढ़, 19 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट के सभा कक्षा में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आगामी कार्ययोजना की जानकारी ली। 
सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने बताया कि 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक ‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान’ का संचालन किया जाएगा। इस दौरान समिति के सदस्यों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के डेश बोर्ड का अवलोकन करवाया जाएगा। साथ ही व्यक्तिगत शौचालय हेतु चिन्हांकित पात्र परिवारों को स्वीकृति पत्र जारी किया जाएगा।  
        इस दौरान ‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान’ हेतु शासन के विभिन्न विभागों से समन्वय कर कार्य योजना का निर्माण कर स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास के सहयोग से हाथ धुलाई एवं स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन, बिहान के स्व-सहायता समूहों एवं विभागीय अमलों के माध्यम से शौचालय विहीन परिवारों को चिन्हांकन एवं प्रसार-प्रसार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से सामुदायिक शौचालय में जल की उपलब्धता आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही भवन युक्त शालाओं, आंगनबाडिय़ों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शौचालय नहीं होने की स्थिति में उनके समीप सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति हेतु रणनीति भी बनाई गई।
       कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों में बिजली एवं पानी की अनिवार्य व्यवस्था हो। उन्होंने ‘हमारा शौचालय-हमारा सम्मान अभियान’ के प्रचार-प्रसार हेतु बेहतर कार्य योजना बनाने की निर्देश दिए। जिसके लिए माय भारत के वॉलिंटियर का सहयोग लेने को कहा। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जनसामान्य में टॉयलेट के उपयोग के प्रक्रिया की जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग के मितानिन, महिला बाल विकास से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका को स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रशिक्षित करें। उन्होंने स्कूलों एवं आदिवासी छात्रावासों को फोकस कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत टॉयलेट के उपयोग की प्रक्रिया की जानकारी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि टॉयलेट का सदुपयोग एवं प्रक्रिया की जानकारी देकर व्यवहार में परिवर्तन लाना महत्वपूर्ण है, ताकि टॉयलेट का स्वच्छ सुव्यस्थित उपयोग हो एवं उपयोग पश्चात अन्य लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय, स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।  
         इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायगढ़ श्री महेश पटेल, ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी, ईई आरईएस श्री दिलीप मिंज, डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग श्री एल.आर.कच्छप, डीडी समाज कल्याण श्री शिवशंकर पाण्डेय, डीडीए श्री अनिल वर्मा, एडी ट्रायबल सुश्री आकांक्षा पटेल, एसडीओ पीडब्लूडी एम.एस.नायक सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *