Site icon chattisgarhmint.com

मजबूत सूचना तंत्र व त्वरित एक्शन कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सबसे अहम-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल 


कलेक्टर श्री गोयल ने कहा नशीली दवा के विरूद्ध करें कार्यवाही, गाडिय़ों में स्पीड गवर्नर की हो नियमित जांच 
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल व पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने जिले में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की ली संयुक्त बैठक 

रायगढ़, 16 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेेया गोयल ने आज पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के साथ जिले में लॉ एण्ड आर्डर व्यवस्था की समीक्षा के लिए मैराथन बैठक ली। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मजबूत सूचना तंत्र, कानून व्यवस्था को बिगाडऩे वाले संभावित कारकों की पहचान व उस पर त्वरित एक्शन सबसे महत्वपूर्ण है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने में काफी सहायता मिलती है। 
            कलेक्टर श्री गोयल ने बैठक में विस्तार से कानून व्यवस्था के संबंध में बिन्दूवार चर्चा करते हुए अधिकारियों से जानकारी ली तथा उन्हें महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि आगामी निर्वाचन के मद्देनजर पड़ोसी राज्य उड़ीसा के सीमावर्ती इलाकों में जांच चौकी स्थापित कर स्थायी निगरानी टीम तैनात करें। इससे अवैध रूप से शराब, धनराशि व लोगों को वितरित किए जाने वाले अन्य सामग्री को पकडऩे के साथ ही जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में भी सहायता मिलेगी। कलेक्टर श्री गोयल ने जिले में संवेदनशील इलाकों को चिन्हांकित कर वहां मजबूत सूचना तंत्र तैयार करने के लिए कहा। जिससे अराजकता फैलाने वाली घटनाओं को रोका जा सके। इसी के साथ उन्होंने राहत व आपदा से जुड़े मामलों की भी समीक्षा की तथा अस्पतालों व ऊंची बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की जांच अनिवार्य रूप से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने अधिकारियों को अवैध उत्खनन, अवैध प्लाटिंग व अवैध शराब के मामलों पर भी लगातार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। सड़कों पर दुर्घटना के रोकथाम के लिए यातायात नियमों के पालन करने तथा आवारा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट तथा सींग में रेडियम पेंट करने के लिए कहा। 
            कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि जिले में संचालित उद्योगों में बड़े पैमाने पर ठेका श्रमिक दूसरे राज्यों से काम करने आते है। उद्योग व ठेका श्रमिकों के बीच आपसी सामंजस्य से काम हो।  यदि उनके बीच किसी प्रकार का विवाद होता है तो कानून व्यवस्था प्रभावित होती है ऐसे में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी नियमित रूप से उद्योगों का भी निरीक्षण करें। साथ ही उद्योगों से समन्वय कर उनके संस्थानों में कार्यरत लोगों की पूरी जानकारी भी संकलित करके रखने के निर्देश भी उन्होंने दिए। साथ ही कहा कि उद्योगों के बाहर वाहनों की पार्किंग रोड पर नहीं होनी चाहिए, संबंधित उद्योग में इसके लिए व्यवस्था हो यह भी सुनिश्चित की जाए। 
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी अप्रिय घटना के प्रभावी नियंत्रण में सूचना सबसे महत्वपूर्ण होती है। जितनी जल्दी सूचना मिलती है उतनी तेजी से कार्यवाही करना संभव होता है। जो उस घटना के नकारात्मक प्रभावों को काफी हद तक कम कर देता है। सूचना के आदान-प्रदान के लिए शीर्ष अधिकारी से लेकर निचले मैदानी अमले तक समन्वय होना चाहिए। यदि पुलिस और प्रशासन के बीच अच्छा आपसी सामंजस्य है तो कई घटनाएं प्राथमिक स्तर पर ही सुलझ जाती है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि आपस में अच्छा समन्वय रखें तथा तमाम जरूरी सूचनाएं आपस में साझा करते रहे। इस दौरान एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा, जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त, सीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय, ज्वाईंट कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, ज्वाईंट कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल, एसडीएम खरसिया श्री रोहित सिंह, एसडीएम घरघोड़ा श्री रमेश मोर, एसडीएम लैलूंगा सुश्री अक्षा गुप्ता सहित सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। 
नशीली दवाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर करें कार्यवाही 
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि नशीली दवा के गिरफ्त में आकर युवा आपराधिक गतिविधियों की ओर बढ़ते है। इसके रोकथाम के लिए आवश्यक है कि नशीली दवा बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को मेडिकल संचालकों की बैठक लेकर नशीली दवाओं के गैर कानूनी विक्रय के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए। 
भारी वाहनों में स्पीड गवर्नर की करें नियमित जांच 
कलेक्टर श्री गोयल ने जिला परिवहन अधिकारी को विशेष रूप से निर्देशित किया कि रायगढ़ औद्योगिक जिला होने के कारण यहां भारी वाहनों की काफी आवाजाही है। जिससे सड़क दुर्घटना के बहुत से मामले सामने आते है। इन पर प्रभावी रूप से रोकथाम के लिए जरूरी है कि खनिज का परिवहन करने व धान का परिवहन कर रहे वाहनों में स्पीड गर्वनर की जांच की जाए। इससे लोगों में भी जागरूकता बढ़ेगी। इसी के साथ कलेक्टर श्री गोयल ने स्कूली वाहनों की भी नियमित जांच करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version