Site icon chattisgarhmint.com

स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारियां समय से करें पूरी-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल


रायगढ़, 23 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस के गरिमापूर्ण आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में विभागीय अधिकारियों को पंडाल और बैठक व्यवस्था, ट्रेफिक और पेयजल, मार्च पास्ट की तैयारी और ट्रैक निर्माण, माइक और साउंड सिस्टम सहित आयोजन से जुड़े दूसरे दायित्व सौंपे गए। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी अधिकारियों को उन्हें दी गई जिम्मेदारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा समारोह के दो दिन पूर्व 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा उसके पहले सारी तैयारियां कर ली जाए। इस दौरान डीएफओ सुश्री स्टायलो मंडावी, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगडे, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version