• Mon. Jan 19th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

क्रय एवं सेवाओं के कार्यों को नियमानुसार करें-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

Bychattisgarhmint.com

Feb 28, 2024


कलेक्टर श्री गोयल की अध्यक्षता में आयुष दीप समिति की बैठक सम्पन्न

रायगढ़, 28 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयुष दीप समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव भी उपस्थित रहें। 
       कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले में संचालित संस्था एवं कार्यों की जानकारी ली। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मीरा भगत ने बताया कि जिले में संचालित आयुष विभाग अंतर्गत जिले में 85 संस्था संचालित है। जिसमें से 69 संस्था रायगढ़ में तथा 16 संस्था सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में संचालित है। इस दौरान उन्होंने आयुष में स्वीकृत पदों एवं रिक्त पदों की भी जानकारी दी। 
      उन्होंने विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों का सेटअप, स्वयं के भवनों में संचालित, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में उन्नयन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में किए गए कार्य, शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय रायगढ़ में पदस्थ चिकित्सकों-कर्मचारियों की जानकारी, आयुर्वेद जिला चिकित्सालय में वर्षवार रोगियों की संख्या, आयुष दीप समिति की आय एवं व्यय की जानकारी के साथ ही बैठक का पालन प्रतिवेदन की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने समिति के समक्ष शासकीय आयुर्वेद औषधालय में सामग्रियों के क्रय, शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय के कक्ष में मरम्मत एवं सफाई, रंगाई-पोताई के कार्योत्तर स्वीकृति की प्रस्ताव रखी। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने अनुमति प्रदान करते हुए क्रय एवं सेवाओं से संबंधित सभी कार्यों को भंडार क्रय नियम के तहत किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.आर.एन.मण्डावी, ईई पीडब्ल्यूडी, डॉ.नीरज कुमार मिश्रा, डॉ.अवधेश महापात्र, डॉ.संतोष कुमार गुप्ता, डॉ.अनुराधा सिंह उपस्थित रहें। 
वृहद स्थान में करें व्यायाम कार्यक्रम
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.मीरा भगत ने बताया कि जिले के विभिन्न आयुष औषधालय में व्यायाम योगा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिस पर कलेक्टर श्री गोयल ने जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्देशित किया कि योगा, व्यायाम से संबंधित गतिविधियों को खुले एवं वृहद स्थान में आयोजित करें, जिससे अधिक से अधिक लोग जुड़कर लाभान्वित हो सके।

45 thoughts on “क्रय एवं सेवाओं के कार्यों को नियमानुसार करें-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल”
  1. What’s up, this weekend is good in support of me, as this time i am reading this wonderful educational article here at my home.
    escort Rio

  2. Thank you for some other informative web site. The place else may just I get that kind of information written in such an ideal way? I’ve a project that I’m simply now working on, and I’ve been at the glance out for such info.

    igre dece od 12 godina

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *