Site icon chattisgarhmint.com

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने ली मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक


विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में फोटो युक्त मतदाता सूची का किया वितरण

रायगढ़, 8 फरवरी 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आज सृजन सभाकक्ष में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय भी बैठक में उपस्थित रहे।
          कलेक्टर श्री गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मतदान केंद्रों में दावा आपत्तियों हेतु अर्हता तिथि 01 अक्टूबर  2024 को निर्धारित किया गया था। जिसके तहत पुनरीक्षण अवधि में 6 से 22 जनवरी 2024 तक प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण के पश्चात आज 8 जनवरी को 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुडवाने का कार्य नामांकन भरने के पूर्व तक जारी रहेगा। इसके साथ उन्होंने बताया कि ईवीएम मशीनों का फस्र्ट लेवल चेकिंग का कार्य जारी है, जिसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें, ऐसी अपेक्षा है। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशनुसार सीसीटीवी कैमरा के साथ वेबकास्टिंग भी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन सामग्री वितरण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-धरमजयगढ़ हेतु डाइट धरमजयगढ़ से तथा जिले के अन्य तीनों निर्वाचन क्षेत्र हेतु सामग्री वितरण केआईटी गढ़-उमरिया रायगढ़ से किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटो युक्त मतदाता सूची का किया वितरण भी किया। 
         बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र से फार्म 6, फार्म 7 एवं फार्म 8 के कुल 36 हजार 855 फार्म प्राप्त हुए थे। अंतिम प्रकाशन तक चार विधान सभा क्षेत्र में 15 हजार 145 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया तथा 13 हजार 682 मतदाताओं का नाम विलोपन एवं 6 हजार 803 मतदाताओं का मतदाता सूची में संशोधनध्अंतरण किया गया। 
        उन्होंने बताया कि जिले के चारों विधानसभा में कुल 4 लाख 19 हजार 861 पुरूष, 4 लाख 26 हजार 806 महिला तथा 24 तृतीय लिंग मतदाता है, इस प्रकार कुल 8 लाख 46 हजार 691 मतदाता है। इस प्रकार रायगढ़ में सरिया के 59 मतदान केंद्रों के 47 हजार 307 मतदाताओं में 23 हजार 750 पुरुष, 23 हजार 554 महिला एवं 03 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। 
उन्होंने राजनीतिक प्रतिनिधियों को मतदान केंद्रों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं यथा रैंप, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय तथा छाया की व्यवस्था के संबंध में तैयारी की जानकारी भी दी। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री राजेश पाण्डेय, श्री प्रिंकल दास, श्री विलिस गुप्ता, श्री मनीष पाण्डेय, श्री आशीष शर्मा, गोपाल बापोडिया, श्री अरूण अग्रवाल सहित निर्वाचन शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version