• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

मतदान केन्द्र वाले स्कूलों में प्राथमिकता से करें मरम्मत कार्य-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा

Bychattisgarhmint.com

Sep 27, 2023

निर्वाचन ट्रेनिंग हेतु कक्ष निरीक्षण के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल पहुंचे कलेक्टर श्री सिन्हा

मतदान दलों एवं सुरक्षा कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था का लिया जायजा

वाहनों के पार्किंग व्यवस्था के साथ सुरक्षा के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री सिन्हा धरमजयगढ़ स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण*रायगढ़, 27 सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा आज धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किए। साथ ही सामग्री वितरण-वापसी एवं मतदान केन्द्रों के संबंध में जानकारी ली। मौके पर उन्होंने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र में आवश्यक बुनियादी सुविधायें सुनिश्चित करने के साथ ही वहां मरम्मत कार्य के निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव भी साथ रहे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने आरईएस के अधिकारी को मतदान केंद्र बनने वाले स्कूलों को प्राथमिकता के साथ मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम को सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर निर्वाचन से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने मतदान दलों के वाहन पार्किंग के संबंध में जानकारी लेते हुए जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग में वाहनों की सुरक्षा हेतु गार्ड तैनात करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने मतदान दलों एवं सुरक्षा कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था हेतु काष्ठागार स्थित बने सभागार का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभागार की स्थिति एवं क्षमता बेहतर है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को टॉयलेट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदान दलों, पुलिस फोर्स ठहराने हेतु पर्याप्त भवन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया की रुकने की व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन ट्रेनिंग हेतु कक्ष निरीक्षण के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल धरमजयगढ़ भी पहुंचे। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित आवश्यक ट्रेनिंग हेतु क्लास में प्रोजेक्टर लगाने एवं पर्याप्त कक्ष की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल, एसडीओ वन विभाग श्री बालगोविंद साहू, एसडीओपी श्री दीपक मिश्रा, तहसीलदार श्री भोजराम डहरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *