• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

तय लक्ष्य के अनुसार टैक्स की करें वसूली-कमिश्नर चंद्रवंशी

Bychattisgarhmint.com

Sep 30, 2023

स्वाइप मशीन व आनलाइन टैक्स जमा लेने दिया गया प्रशिक्षण

एक एक सहायक कर निरीक्षकों के कार्यों की हुई समीक्षा

रायगढ़। शनिवार को कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने राजस्व विभाग की टैक्स वसूली संबंधित समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने तय लक्ष्य के अनुसार टैक्स वसूली करने के सभी सहायक कर निरीक्षकों को निर्देश दिए।सबसे पहले निगम के दुकानों संजय मार्केट, जेल परिसर व अन्य दुकानों के किराया वसूली की जानकारी ली गई। इस दौरान दुकानों का किराया देखने वाले सहायक राजस्व निरीक्षकों को किराया वसूली करने और किराया नहीं देने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह संपत्तिकर को आनलाइन मोड पर ही लेने की बात कही गई। इसमें क्यूआर कोड, यूपीआई, स्वाइप मशीन आदि से आनलाइन लेने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने अवैध होर्डिंग्स पर चर्चा की। शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। इसी तरह निगम क्षेत्र अंतर्गत 20 स्क्वायर फीट से ज्यादा बड़ा स्वयं के संस्थानों में होर्डिंग्स लगाने वालों को निगम में पंजीयन कराने समझाइश देने की बात कही गई। इस दौरान एक-एक सहायक कर निरीक्षकों की टैक्स वसूली की जानकारी ली गई और तय लक्ष्य के अनुसार टैक्स वसूलने के निर्देश दिए गए। आगामी समीक्षा में टैक्स वसूली पर अपेक्षाकृत प्रगति नहीं कार्रवाई करने चेतावनी दी गई।———-30 अक्टूबर तक टैक्स जमा करने पर 4 प्रतिशत की छूटबैठक के दौरान राजस्व अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल ने सभी सहायक कर निरीक्षकों को यूपीआई, क्यूआर सहित आनलाइन टैक्स जमा करने संबंधित कार्यों का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने ऑफलाइन टैक्स डेटा का मिलान करने की भी बात कही। इस दौरान एटीएम सहित आनलाइन टैक्स जमा करने का डेमो भी दिखाया गया। इसी तरह डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव ने बताया कि 30 अक्टूबर तक आनलाइन टैक्स जमा करने पर 4 प्रतिशत छूट मिलेगी। इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस छूट का लाभ उठाने शहरवासियों से अपील की।———–चुनाव की तैयारी के लिए सीएमओ को दिए गए निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने जिले के सभी सीएमओ की बैठक ली। सीएमओ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होते हैं। इस दौरान उन्होंने चुनाव की तैयारी से संबंधित स्वीप कार्यक्रम, मतदान केंद्रों में जरूरी व्यवस्था, मतदाता सूची आदि पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। इसी तरह शासन की योजना एमएमयू, सस्ती दुवाई दुकान धनवंतरी योजना में प्रगति लाने सभी सीएमओ को निर्देशित किया गया।

One thought on “तय लक्ष्य के अनुसार टैक्स की करें वसूली-कमिश्नर चंद्रवंशी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *