• Thu. Dec 12th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

बदहाल शिक्षा को सुधारने कांग्रेस के प्रयास शून्य: विजय अग्रवाल

Bychattisgarhmint.com

Oct 29, 2023
????????????????????????????????????

पूर्व विधायक ने कहा इरादों पर झूठे वादे भारी

रायगढ़। . भाजपा पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने जिले मे बदहाल शिक्षा व्यवस्था के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा सरकारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 3141 स्कूल संचालित हैं जिसमें 1433 स्कूल जर्जर बताया गया है। इन स्कूलों में किसी की छत नही है किसी स्कूल में खिड़की दरवाजे गायब हैं। कई स्कूलों की दीवाले जर्जर हो गई । कई स्कूलों में शिक्षक की कमी है। कई जगह प्राथमिक शाला एवम माध्यमिक शाला के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ रहे हैं। कई स्कूलों में सभी कक्षाओं एवं सभी विषयों को एक  ही शिक्षक पढ़ा रहे हैं। जर्जर बताए गए 1433 स्कूल में आधे से अधिक स्कूलों में मरम्मत का कार्य शुरू नही हो पाया है। आर ई एस विभाग के ई ई का बयान है कि फंड का अभाव की वजह से काम नहीं हो पा रहा है। भाजपा नेता विजय अग्रवाल ने कहा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी  सरकार द्वारा मुफ्त शिक्षा दिए जाने का  वादा कर रहे लेकिन कांग्रेस सरकार के पास समुचित फंड का अभाव होने की वजह से  जर्जर स्कूलों की मरम्मत का कार्य शुरू नही हो पाया। जिले में मंत्री एवं तीन विधायक मिलकर पांच सालो में  बदहाल स्कुलो की दशा दिशा नही सुधर पाए इसके लिए कौन जिम्मेदार है। भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी द्वारा नक्सल क्षेत्र दंतेवाड़ा में एजुकेशन सिटी एवम रायपुर में नालंदा परिसर मे निर्मित राष्ट्रीय स्तर के लाइब्रेरी का उल्लेख करते हुए भाजपा नेता विजय अग्रवाल ने कहा भाजपा की जीत से शिक्षा की बदहाल व्यवस्था सुधरेगी।शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु फंड की कमी आड़े नहीं आएगी।कांग्रेस सरकार आम जनता का भरोसा जीत पाने में असफल रही है। तभी प्रदेश की जनता अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो का नारा बुलंद कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *