Site icon chattisgarhmint.com

हिन्दू सम्मेलन में उमड़ा आस्था का जनसैलाबहजारों श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना व हवन में लिया भाग, क्षेत्र हुआ भक्तिमय


रायगढ़। नगर में आयोजित भव्य हिन्दू सम्मेलन के अंतर्गत 48 वार्डों को 24 बस्तियों में विभाजित किया गया, जिसमें सोनुमुडा बस्ती में 29 दिसंबर सोमवार को काली मंदिर सोनुमुडा के सामने स्थित बस्ती प्रमुख केंद्र बनाया गया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 37, 38 एवं 42 की विभिन्न बस्तियों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं नागरिक सम्मेलन में एकत्रित हुए, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 बजे विधिवत पूजा-पाठ के साथ हुआ। गायत्री परिवार द्वारा विशेष पूजा-अर्चना एवं हवन संपन्न कराया गया। इसके पश्चात अष्टपहरी राम नाम जाप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और वातावरण पूर्णतः राममय हो गया। सम्मेलन में पधारे अतिथियों का पारंपरिक तिलक लगाकर स्वागत किया गया। संघ परिवार से पधारे मुख्य अतिथि श्री राजकुमार भारद्वाज, विभाग प्रचारक ने अपने बौद्धिक उद्बोधन में हिंदुत्व, सांस्कृतिक चेतना एवं सामाजिक एकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने समाज में संस्कार, संगठन और सेवा के महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं से राष्ट्र और संस्कृति के प्रति सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न समाजों के वरिष्ठजनों एवं विशिष्ट अतिथियों का श्रीफल एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया। महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि हिन्दू सम्मेलन के सफल आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक समरसता का सशक्त संदेश गया है। उन्होंने शहर भर में ऐसे आयोजनों को निरंतर करने और विशेष रूप से युवाओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Exit mobile version