Site icon chattisgarhmint.com

थाना कोतवाली अंतर्गत रामपुर रोड सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक शव

01 जून रायगढ़ । कल दिनांक 31/05/2024 के शाम कोतवाली पुलिस को उर्दना से बड़े रामपुर जाने वाले मार्ग में रामपुर मुस्ताक टायर दुकान के आगे में सड़क किनारे एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 50-55 वर्ष का शव चित हालत में पड़े होने की सूचना मिली । सूचना पर कोतवाली पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक दिलीप भानु हमराह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे  । अज्ञात मृतक के चेहरे पर चोट के निशान है । मृतक सफेद सैंडो बनियान और एक कत्थे रंग का लोअर पहने हुए हैं । आसपास के लोगों ने संदेह जताया कि किसी अज्ञात वाहन के ठोंकर मारने से घटना घटित हुई है। कोतवाली पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ किया । मृतक के वारिसानों का पता नहीं चला है । घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 31/2024 धारा 174 सीआरपीसी कायम कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है । कोतवाली पुलिस ने की अपील है कि मृतक के वारिसानों के संबंध में जानकारी हो तो थाना प्रभारी कोतवाली के मोबाइल नंबर 9479193209 पर सूचित करें । मृतक के वारिसान आने अथवा 72 घंटे बाद शव का पोस्टमार्टम कर अग्रिम कार्यवाही किया जावेगा ।
Exit mobile version