रायगढ़, 26 जुलाई 2024/ प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ सुश्री टी एक्का ने घरघोड़ा मुख्यालय में छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत चल रही दसवीं एवं बारहवीं की पूरक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घरघोड़ा में छात्र-छात्राओं द्वारा शांतिपूर्वक परीक्षा देते हुए पाए गए। ज्ञात हो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा साल में दो बार आयोजित करने का निर्णय लिया है, इसी निर्णय के परिपालन में जिले के 07 विकासखण्ड मुख्यालय में परीक्षा केंद्र कक्षा 10 वी एवं 12 वी के परीक्षार्थियों के लिए बनाया गया है। उक्त द्वितीय अवसर परीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में चल रहे कक्षाओ का निरीक्षण करते हुए छात्राओं से विषय संबंधी जानकारी ली एवं स्कूली विद्यालयों में संचालित शासकीय योजनाओं, गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन, पाठ्य पुस्तक उपलब्धता, पाठ्यक्रम पूर्णता की जानकारी लेते हुए शैक्षणिक गतिविधियों पर संतोष जाहिर किया। इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रायगढ़ एन के चौधरी, सहायक परियोजना संचालक भुवनेश्वर पटेल शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान पाठ्य विषय संबंधी जानकारी ली गई। संस्था के प्रभारी प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा प्रधान पाठक अखिलेश मिश्रा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।
डीईओ ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, शैक्षणिक गतिविधियों की ली जानकारी

Sell My House Fast In Tampa, FL
shiokambing2
Linetogel
Pokerace99
Pokerace99
Danatoto
Danatoto
Pasarantogel
how to sell USDT in Vienna
Ziatogel
togelon login
Koitoto
medyumlar
best online casinos ontario
AI for blockchain analytics
Render (RNDR) crypto