• Fri. Dec 13th, 2024

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विभागीय अधिकारी करें मॉनिटरिंग

Bychattisgarhmint.com

Jul 23, 2024


कलेक्टर श्री गोयल ने जन समस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। विभागीय जिलाधिकारियों को इसकी व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग करनी है। आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण होना चाहिए। 26 जुलाई को धरमजयगढ़ के विजयपुर में होने वाले अगले शिविर की तैयारी शुरू कर लें। 
स्कूलों में हर माह होंगे यूनिट टेस्ट
कलेक्टर श्री गोयल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के सभी स्कूलों में हर माह यूनिट टेस्ट आयोजित करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी स्कूलों में कक्षा पहली से बारहवीं तक यूनिट टेस्ट लिए जायेंगे। इसके लिए जिला स्तर से प्रश्नपत्र तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि टेस्ट के परिणामों की समीक्षा की जायेगी। टेस्ट का उद्देश्य शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *