रायगढ़, 6 जनवरी 2024/ तीन दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज विकास खण्ड पुसौर के ग्राम तुरंगा में हुआ। सर्वप्रथम खेल की शुरुआत स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि गुरूकुल तुरंगा मठ के आचार्य श्री राकेश स्वामी के द्वारा खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी गई और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए हम हमेशा आप सभी के सेवा के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में इंसान के साथ तमाम कोशिशों के बाद भी हार जीत लगी रहती है। खेल को हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। इससे किसी और की जीत होने पर मन में बुरे भाव पैदा नहीं होते। श्री रत्थू गुप्ता ने मंच के माध्यम से कहा कि आगामी समय में खेल के लिए इस गांव के मैदान में मंच बनवाया जाएगा। इस दौरान विधायक खरसिया श्री उमेश पटेल ने कहा कि सभी बच्चे खेल भावना से खेल खेलें व आपसी सौहाद्र्र बनाए रखें। इस खेल में विकास खण्ड के कुल दस जोन के बच्चे सहभागिता निभा रहे हैं साथ ही विकास खण्ड के समस्त प्राचार्य व सभी संकुलों के संकुल समन्वयक, खेल शिक्षक व शिक्षकों की भी भूमिका अहम है। खेल के आयोजन में विशेष सहयोग ग्राम तुरंगा के सरपंच एवं समस्त गणमान्य जनों द्वारा किया जा रहा है।
आज के खेल में प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बालक बालिकाओं का 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ के साथ-साथ रिलेरेस, रस्सी दौड़, चम्मच दौड़, घड़ा दौड़, सामान्य ज्ञान, पठन कौशल, लेखन कौशल, पाहड़ा आदि सम्पन्न हुए। इस मौके पर श्री युधिष्ठिर प्रधान, श्री डोलेश्वर गुप्ता, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश पटेल, बीआरसी श्री शैलेन्द्र मिश्रा, प्रदीप कुमार शाहनी, एस.कुमार सारथी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रह