Site icon chattisgarhmint.com

पेंशनरों के लिए किया गया डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र 4.0 कार्यशाला


आधार फेस आरडी एप्प से होगा पेंशनरों का जीवन प्रमाण पत्र सत्यापन

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 दिसंबर 2025/पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटलीकरण किया जा रहा है। इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी निर्देश के पालन में जिला कोषालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा पेंशनरों को जागरूक करने और सूचना देने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट सभाकक्ष सारंगढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एस के टंडन, मुख्य प्रबंधक एसबीआई सारंगढ़ लाल बाबू प्रसाद गुप्ता सहित जिले के पेंशनर शामिल हुए। जिला कोषालय अधिकारी उत्तम सिंह ने सभी पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र के लिए गूगल प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी एप्प को डाउनलोड करने, मोबाइल में इंस्टाल करने, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल, ओटीपी आदि जमा करने के संबंध में जानकारी दी।

Exit mobile version