Site icon chattisgarhmint.com

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिद्दीकी ने मतगणना स्टेशनरी सामग्रियों को चेक की

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 दिसंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने मंडी परिसर के नवीन भवन स्थित स्टेशनरी भंडार कक्ष में मतगणना के दौरान उपयोग किए जाने वाले स्टेशनरी सामग्रियों का निरीक्षण की। डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्टेशनरी सामग्रियों की उपलब्धता को प्रभारी अधिकारी पुनः चेक करें और आवश्यकतानुसार 2 दिसंबर तक उन सामग्रियों को पूर्ण करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, रिटर्निंग अधिकारी सारंगढ़ मोनिका वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी बिलाईगढ़ डॉ. स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, भंडार शाखा प्रभारी बी.एक्का, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, भंडार सहायक अविनाश सिदार आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version