Site icon chattisgarhmint.com

जिला स्तरीय पशु मेला जुर्डा में 7 मार्च को 


रायगढ़, 5 मार्च 2024/ पशुधन विकास विभाग द्वारा नेशनल लाईवस्टाक मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय पशु/पक्षी प्रदर्शनी एवं मेला का आयोजन 7 मार्च को विकासखण्ड रायगढ़ के ग्राम-जुर्डा में होगा। उक्त प्रदर्शनी व मेला में पशु/पक्षियों का अलग-अलग वर्ग/समूह में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक वर्ग अथवा समूह के विजेता पशु/पक्षी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। उक्त प्रदर्शनी व मेला के साथ ही नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवं कृषक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है। पशु चिकित्सा शिविर में जहां पशुओं का नि:शुल्क उपचार एवं टीकाकरण किया जाएगा तथा कृषक संगोष्ठी के माध्यम से विभाग के विशेषज्ञों द्वारा उन्नत पशुपालन संबंधी जानकारी प्रदाय की जाएगी। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने जिले के सभी पशुपालकों को अधिक से अधिक संख्या में अपने उन्नत पशु/पक्षियों के साथ उपस्थित होकर पशु मेला एवं कृषक संगोष्ठी में शामिल होने हेतु आग्रह किया है।

Exit mobile version