Site icon chattisgarhmint.com

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में

प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम फहराएंगे तिरंगा झंडा, भव्य मार्च पास्ट एवं विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन

रायगढ़, 25 जनवरी 2026/ देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में गरिमामय वातावरण में किया जाएगा। मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग विकास, अल्पसंख्यक विकास विभाग, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 6वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, नगर सेना (महिला एवं पुरुष), एनसीसी कैडेट तथा स्काउट-गाइड की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक एवं अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा।
समारोह के दौरान शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा, साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों को टैब एवं स्मार्ट वॉच का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा झांकियों की प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Exit mobile version