कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों के शीघ्र निराकरण के विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
रायगढ़, 3 जून 2025/ प्रति सप्ताह मंगलवार को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कक्ष के बाहर प्रतीक्षाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन हो रहा है। जिसमें जिले के जनसामान्य अपनी मांग, समस्या एवं शिकायत संबंधी आवेदन लेकर पहुंचते है। मौके पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी आवेदकों की समस्या सुनते हुए उनके प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को यथासंभव शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो उपस्थित रहे।
जनदर्शन में आज वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 पुरानी बस्ती मधुबन पारा के मोहल्लेवासी माधोबन तालाब में हुए अतिक्रमण की शिकायत लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि यहां के समस्त मोहल्लेवासी तालाब में निस्तारी का कार्य करते आ रहे है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा दबंगई दिखाते हुए अवैध रूप से तालाब पर कब्जा करते हुए पक्के मकानों का निर्माण कर रहे है। इस अतिक्रमण से जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है तथा तालाब का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। सभी मोहल्लेवासी कलेक्टर से तालाब में हो रहे अतिक्रमण को शीघ्र हटाए जाने हेतु आग्रह किए।
विद्युत विभाग के द्वारा संबलपुरी सब स्टेशन से नियमित विद्युत वितरण नहीं करने संबंधी शिकायत लेकर बड़ी संख्या में ग्रामवासी जनदर्शन में पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया जिस दिन से नया सब स्टेशन संबलपुरी में बना है तब से आज दिनांक तक विद्युत आपूर्ति नियमित नहीं की जा रही है। यहां आए दिन 3 से 4 घंटा ही विद्युत वितरण किया जा रहा है। जिससे सबस्टेशन संबलपुरी से लगे ग्राम बंगुरसिया, जुनवानी, छिरवानी, नवागांव, चक्रधरपुर, धूमाबहाल, देवबहाल, नटवरपुर, झारगुड़ा, अड़बहाल, तिलगा, बादपाली, सम्बलपुरी, रेगड़ा गांवों में नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ताओंं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे दिनचर्या प्रभावित होने के साथ ही पेयजल की समस्या भी बनी हुई है।
ग्राम-दर्रामुड़ा धरमपुर के ग्रामवासी गांव में अवैध रूप से महुआ शराब विक्रय पर रोक लगाने संबंधी शिकायत लेकर जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गांव में कुछ लोग बाहर से कच्चा महुआ शराब लाकर अवैध रूप से विक्रय कर रहे है। जिससे गांव का माहौल बिगडऩे के साथ ही स्कूली बच्चों पर भी इसका गलत असर पड़ रहा है। सभी ग्रामवासियों ने कलेक्टर से इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही करते हुए यहां शराब विक्रय पर प्रतिबंध लगाए जाने का निवेदन किया। ग्राम-बर्रा के सरपंच गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्टॉप नर्स की व्यवस्था करने संबंधी मांग आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अनुभवी नर्स न होने के कारण प्रसव जैसे प्रकरण में अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में रिफर कर दिया जाता है, जिससे यहां के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी तरह शहरी स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर के अधूरे निर्माण को पूर्ण करने की मांग को लेकर ग्राम-उर्दना के ग्रामीण जनदर्शन में पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया कि वार्ड नंबर 46 में शहरी स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर बनाने हेतु शासन द्वारा स्वीकृति दी गई थी। जिसके निर्माण हेतु ठेकेदार द्वारा बोर खनन सहित निर्माण सामग्री रखी गई है। लेकिन बीते 6 महीने पूर्ण होने के बाद आज तक वहां कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से आग्रह किया कि अतिशीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
मांग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए जनदर्शन में पहुंचे जिलेवासी

This made me feel so motivated — thank you!
Everything about this post radiates excitement — loved it!