सहकारी समितियों से 4 लाख क्विंटल धान उठाव के लिए राइस मिलरों को डीओ जारी
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 9 दिसंबर 2023/कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश पर राज्य सहकारी जिला विपणन केंद्र (मार्कफेड) द्वारा समितियों से राइस मिलरों के माध्यम से धान का उठाव प्रारंभ किया गया है। सहकारी समिति में धान खरीदी के बाद विगत एक सप्ताह से हल्की बारिश का मौसम था। समितियों को अब तक खरीदे गए धान का रखरखाव करना पड़ता है। इसके निराकरण के लिए अभी तक खरीदी किए गए 05 लाख क्विंटल धान में से 04 लाख क्विंटल का डीओ जारी किया जा चुका है।
जिला विपणन अधिकारी मनोज यादव ने जानकारी दी है कि जिले के सहकारी समितियों में किसानों से किए गए धान खरीदी को राइस मिलरों द्वारा अब तक 12 हजार क्विंटल धान का उठाव किया गया है। जिले में अभी तक 99 राइस मिलर द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है

I’m amazed by how much I learned from just this one article. Fantastic job!