Site icon chattisgarhmint.com

लापरवाही पूर्वक तेज बाइक चलाना युवक को पड़ा महंगा

स्पीड बाइकर्स हो जाएं सावधान

युवक को लापरवाही पूर्वक तेज गति में बाइक चलाना पड़ा महंगा

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹ 7100 का कटा चालान

रायगढ़ । आये दिन स्पीड बाइकर्स स्वयं के जीवन के साथ-साथ दूसरे के जीवन को भी संकट में डालने वाले स्टंट करते देखे जाते हैं । ऐसे ही एक लापरवाह स्टंटबाज के अत्यधिक गति से भीड़भाड़ वाले स्थान पर बाइक चलाने की शिकायत आज दिनांक 23.9.2023 को लैलूंगा पुलिस को मिली जिसे गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा थाने के विवेचकों को प्रतिदिन लैलूंगा नगर एवं प्रमुख मार्गों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसे स्टंटबाज पर कार्यवाही करने निर्देशित किये और स्वयं हमराह स्टाफ के साथ घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर वाहनों की जांच/चालानी कार्यवाही के लिये रवाना हुये । इसी दरम्यान मोटर सायकल पल्सर 220 क्रमांक CG 14 MQ 9902 का चालक मुख्य मार्ग में काफी तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये लोगों के निकट से होकर गुजरा, मौके पर दुर्घटना होते-होते बची । वाहन चालक सुनील तिग्गा पिता बुधराम तिग्गा उम्र 19 वर्ष निवासी शब्दापारा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ द्वारा भीड़ वाली जगह पर तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पाए जाने पर मोटरसाइकिल के चालक के खिलाफ लैलूंगा पुलिस द्वारा मौके पर मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत ₹7,100 का चालान काटकर रसीद दिया गया और थाना प्रभारी ने बाइकर्स को ऐसी गलती के पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत देकर सावधानी पूर्वक वाहन चालाने की समझाइश दिया गया है ।

Exit mobile version