Site icon chattisgarhmint.com

चुनाव सेल प्रभारी निरीक्षक सुखंदन पटेल ने नगर सैनिकों को दिया चुनावी प्रशिक्षण

रायगढ़ , आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर है । जिले के पुलिसकर्मियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया जा रहा है । एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ नगर सैनिकों एवं ग्राम कोटवारों को भी चुनाव के संबंध में सुरक्षा और अन्य कार्यों का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में आज दिनांक 23.09.2023 को पुलिस कार्यालय, चुनाव सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा होमगार्ड कार्यालय चांदमारी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में नगर सैनिकों को प्रशिक्षण दिया गया। निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने बताया कि सभी स्तर के अधिकारी/कर्मचारियों को चुनावी प्रशिक्षण का प्राप्त होना और चुनाव में उनके दायित्वों की जानकारी होना आवश्यक है । उन्होंने चुनाव के दौरान सुरक्षाकर्मियों के व्यक्तिगत आचरण, आचार संहिता तथा उनके दायित्वों को लेकर नगर सैनिकों को प्रशिक्षण दिया गया । निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने नगर सैनिकों को बेरियर चेकिंग, उडनदस्ता, मतदान केन्द्र की ड्यूटी के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियां एवं बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया तथा चुनाव दौरान निष्पक्ष रहकर सौंपे गये कार्यों का निष्पादन करने प्रेरित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेनानी होमगार्ड बी. कुजुर, चुनाव सेल के प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता तथा काफी संख्या में प्रशिक्षणार्थी नगर सैनिक उपस्थित थे ।

Exit mobile version