Site icon chattisgarhmint.com

आपकी अच्छी ट्रेनिंग से निर्वाचन कार्य होगा आसान-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

सेक्टर ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर को कमीशनिंग का दिया गया प्रशिक्षण

रायगढ़, 1 नवम्बर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर के सृजन सभाकक्ष में चारों विधान सभाओं के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफिसर एवं मास्टर ट्रेनर को ईवीएम कमीशनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय उपस्थित रहें। कलेक्टर श्री गोयल ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि हम निर्वाचन के महत्वपूर्ण चरण में पहुंच चुके हैं, जिसमें हमें मशीनों की कमीशनिंग का कार्य करना हैं। इस कार्य में विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरतने के साथ ही तकनीकी जानकारी होनी जरूरी हैं, जो आपको ट्रेंनिग में बताया जा रहा है, जिसका आपको निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग मिलेगा। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि हमें सभी कार्य समय-सीमा में करने हैं। उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर को कहा की कल से विधानसभा वार मतदान दलों की ट्रेंनिग प्रारंभ हो रही है, ट्रेनिंग बेहतर दिया जाए, चूंकि अब विधानसभा वार टीम बन चुकी हैं, लिहाजा टीम भावना एवं समन्वय महत्वपूर्ण हैं, सभी इसका विशेष ध्यान रखे, जो निर्वाचन के कार्य को आसान बनाएगी। उन्होंने विशेष तौर पर बैलेट यूनिट को जोडऩे एवं मॉक पोल करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आरओ को ट्रेनिंग में उपस्थित रहने एवं मतदान दल के सभी अधिकारियों की शत-प्रतिशत अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन में सीआरसी कितना महत्वपूर्ण है उनकी जानकारी देते हुए उपस्थित अधिकारियों से कमीशनिंग से संबंधित प्रश्नोत्तर किए। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा ईवीएम कमीशनिंग कार्य में ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया गया। जिला मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल ने सभी सेक्टर अधिकारियों को कमीशनिंग प्रक्रिया में कंट्रोल यूनिट, कंडीडेट सेटिंग, बैटरी चेक, बैलेट यूनिट मतपत्र सेटिंग, वीवीपीएटी बैटरी चेकिंग के संबंध में जानकारी दी। साथ ही ईवीएम मॉक पोल टेस्ट राजनीतिक दल के प्रतिनिधि की उपस्थिति में अनिवार्य रूप से करना हैं, जिसमें प्रत्येक विधानसभा के 5 प्रतिशत मशीनों का एक हजार वोट टेस्ट के साथ मॉकपोल किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मतदान केंद्र में की जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री अनिल कुमार गुप्ता, डॉ.नरेंद्र पर्वत, श्री भुनेश्वर पटेल एवं श्री विकास रंजन सिन्हा ने मतदान प्रक्रिया में ईवीएम कमीशनिंग की आवश्यकता की जानकारी दी। उनके द्वारा उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनर व सेक्टर ऑफिसर को बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट के संचालन के साथ ही प्रत्येक मशीनों को एक दूसरे से कनेक्ट करना, ईवीएम सील करना, मॉकपोल, सीआरसी, सामान्य इरर एवं उसके कारण सहित अन्य गतिविधियों की विस्तार से जानकार दी। प्रशिक्षण में अधिकारी-कर्मचारियों ने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के माध्यम से अभ्यास भी किया। इस अवसर पर सभी विधान सभा के आरओ, एआरओ, सेक्टर ऑफिसर एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

Exit mobile version