• Wed. Oct 15th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में पात्र-अपात्र सूची जारी 

Bychattisgarhmint.com

Oct 14, 2025


28 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

रायगढ़, 14 अक्टूबर 2025/ जिले में संचालित चार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के 15 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जिला स्तरीय चयन समिति एवं आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की बैठक 10 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी। समिति के निर्णय के अनुसार अब इन पदों के लिए प्राप्त आवेदनों की पात्र, अपात्र एवं निरस्त सूची जारी कर दी गई है। यह सूची जिले की शासकीय वेबसाइटwww.raigarh.gov.in  , संबंधित एकलव्य विद्यालयों एवं कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध कराई गई है। अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में सूची का अवलोकन कर सकते हैं। उक्त सूची पर यदि किसी भी अभ्यर्थी को आपत्ति हो, तो वे 28 अक्टूबर 2025 की शाम 5 बजे तक कार्यालय में लिखित रूप में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *