रायगढ़, 29 अगस्त 2025/ नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने शहर में हो रहे सड़क बाधा के संबंध में निरीक्षण कर नगर निगम के अतिक्रमण दल को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन आज पुराना शनि मंदिर के पास स्थित नाली के ऊपर जर्जर दीवार को हटाया गया, साथ ही लक्ष्मीपुर पुलिया के पास बिना अनुमति के किये गये बाउंड्रीवाल निर्माण को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता के द्वारा हटाया गया।
सड़क बाधा एवं नाली पर किये गये अतिक्रमण को निगम आयुक्त के निर्देश पर हटाया गया
