रायगढ़, 25 सितम्बर 2023/ रायगढ़ एवं सारंगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले भूतपूर्व सैनिकों/ सैनिक विधवाओं की समस्या के समाधान तथा उनके कल्याणार्थ हेतु आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय द्वारा किया गया। सम्मेलन में 62 पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित शामिल हुए थे।
अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं और उनके सुझावों की समीक्षा करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि नियमानुसार उनकी सहायता की जाएगी। भूतपूर्व सैनिकों की बैठक में भूतपूर्व सैनिकों को मिलने वाली विभिन्न अनुदानों, योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्याधर पटेल को 51 हजार रुपये का चेक पुत्री विवाह अनुदान प्रदान किया गया। सम्मेलन उपरांत भूतपूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल एवं आई कैम्प का भी आयोजन किया गया।