Site icon chattisgarhmint.com

किसानों की सुविधाओं और मंडी अधोसंरचना को मिलेगा नया आयाम-प्रभारी मंत्री श्री रामविचार नेताम


पटेलपाली कृषि उपज मंडी में 6.15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन

रायगढ़, 23 दिसम्बर 2025/ राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिले में कृषि एवं मंडी अधोसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य शासन के केबिनेट कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम ने आज कृषि उपज मंडी समिति पटेलपाली रायगढ़ में 6.15 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भूमिपूजन किया। इस अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी.चौधरी सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 
         कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री राम विचार नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के कल्याण और कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में जनादेश परब का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विकास कार्यों को जनता के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के अंतर्गत की गई घोषणाओं को ईमानदारी से धरातल पर उतारा जा रहा है। आज जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया है, उनसे किसानों को बेहतर भंडारण सुविधा, सुगम आवागमन और आधुनिक मंडी अधोसंरचना उपलब्ध होगी, जिससे कृषि उपज के प्रबंधन और विपणन में उल्लेखनीय सुधार आएगा। इन कार्यों के पूर्ण होने से मंडी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, किसानों को उपज के भंडारण एवं विक्रय में सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को गति प्राप्त होगी।

रायगढ़ को नई पहचान मिल रही-वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी
वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश में सरकार के गठन के बाद से रायगढ़ जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य किए जा रहे हैं। मंडी क्षेत्र में हुए विकास को किसान और व्यापारी प्रत्यक्ष रूप से महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री के नेतृत्व में मंडियों का विकास किसानों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मजबूत कृषि अधोसंरचना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और किसान सशक्त होंगे। उन्होंने राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जय जवान-जय किसान का नारा दिया। 
कार्यक्रम के दौरान विभागीय योजनाओं के अंतर्गत 15 हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों, आधुनिक तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।इस अवसर पर कृषक प्रतिनिधि श्री आमोद नायक एवं श्री माधव साव द्वारा प्रभारी मंत्री को जैविक जवाफूल चावल भेंट किया गया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री जीवर्धन चौहान, सभापति श्री डिग्रीलाल साहू, जनपद पंचायत पुसौर अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान, श्री अरुण धर दीवान, श्री अभिषेक शुक्ला,  श्री उमेश अग्रवाल, श्री विकास केडिया, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत बबन पठारे, एसडीएम श्री महेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

इन कार्यों का हुआ शिलान्यास
कृषि उपज मंडी समिति रायगढ़ क्षेत्रांतर्गत रायगढ़ एवं खरसिया विधानसभा क्षेत्रों में कुल 615.68 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं, जिनमें प्राथमिक सेवा सहकारी समिति कोड़ातराई अंतर्गत ग्राम बेलपाली में 200 मीट्रिक टन क्षमता के 02 गोदामों का निर्माण, नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के धान उपार्जन केन्द्र कोकड़ीतराई में अधोसंरचनात्मक कार्य, नगर पंचायत पुसौर के धान उपार्जन केन्द्र वार्ड क्रमांक-03, छिंच रोड के पास विकास कार्य, खरसिया क्षेत्र अंतर्गत नवीन मंडी प्रांगण पटेलपाली से नहर तक तथा मंडी बायपास मार्ग का कांक्रीटीकरण सड़क निर्माण, फल-सब्जी मंडी प्रांगण पटेलपाली में अतिरिक्त निर्माण कार्य शामिल हैं।

Exit mobile version