Site icon chattisgarhmint.com

खाते में त्रुटि के कारण धान बोनस की राशि जिन कृषकों के खाते में जमा नहीं हुई वे अपने क्षेत्र के पटवारी से कर सकते है संपर्क 


रायगढ़, 1 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 का धान विक्रय बोनस जारी किया गया है। धान बोनस सीधे किसान के खाते में ट्रांसफर किया गया है। ऐसे किसान जिनका खाता नंबर बदल गया है या फिर गलत है जिनका भूमि का नामांतरण, बंटवारा हो गया है एवं ऐसे किसान जिनकी मृत्यु हो गई है अथवा ऐसे किसान जिनका किसी भी कारणवश धान बोनस की राशि उनके खाते में नहीं आया है, उनके संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार रायगढ़ श्री लोमस मिरी ने बताया कि ऐसे सभी किसान अपने क्षेत्र के पटवारी से संपर्क कर सकते है। तत्पश्चात संबंधित पटवारी किसानों का संपूर्ण दस्तावेज लेकर तहसील कार्यालय से समन्वय कर भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित करवायेंगे। इसके लिए गांव-गांव में मुनादी भी करायी जा रही है। किसान किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति अथवा संस्थान से संपर्क न करने की सलाह दी जाती है।

Exit mobile version