गढ़ उमरिया और सोड़ेकला में बनेगी हाईस्कूल की नयी बिल्डिंग
रायगढ़, 27 मार्च 2025/ वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने पुसौर विकासखंड में 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले दो हाई स्कूल भवनों का भूमिपूजन किया। ये स्कूल ग्राम गढ़उमरिया और सोड़ेकेला में बनाए जाएंगे।
भूमिपूजन के अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष की बात है कि अब यहां हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह स्कूल भवन अंचल के बच्चों के अनगिनत सपनों की बुनियाद बनेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ठेकेदारों को निर्देशित किया कि निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह निर्माण बच्चों से जुड़ा है। इसमें गुणवत्ता सबसे अच्छी होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकासमूलक कार्यों के विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल 31 सौ रूपये की दर से किया गया। अंतर की राशि भी एक मुश्त जारी की गई। पिछले सवा साल में 1 लाख करोड़ रुपए किसान भाइयों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिया गया है। दो साल के बकाए बोनस का भुगतान 3 हजार सात सौ करोड़ रुपए किया गया। महतारी वंदन योजना से 70 लाख महिलाओं को 1 हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। पहली कैबिनेट में प्रदेश में 18 लाख आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। आवास निर्माण के लिए राशि जारी होने के बाद अब लोग अपने मकान के निर्माण पूरा कर रहे हैं, उनके पक्के घर का सपना पूरा हो रहा है। साथ ही भूमिहीन मजदूरों की चिंता करते हुए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ भी किया है। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश विकास कार्यों को नयी ऊंचाई देने के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करने के लिए हम संकल्पित हैं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल, जनपद पंचायत पुसौर अध्यक्ष श्रीमती हेमलता चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भाग्यवती डोलनारायण नायक, नगर पंचायत पुसौर अध्यक्ष श्री मोहित सतपथी, उपाध्यक्ष श्री उमेश साव, श्री जैमिनी गुप्ता, श्री संदीप पंडा, सरपंच श्री पूरनचंद गुप्ता, सरपंच श्री रवि गुप्ता, सरपंच श्री खितेश्वर प्रधान, श्री डोल नारायण नायक, श्री विलिस गुप्ता, श्री अरूण कातोरे, श्री हिमांशु चौहान, श्री घनश्याम डनसेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
75-75 लाख रुपए से बनेंगे गढ़ उमरिया और सोड़ेकला में स्कूल भवन
गढ़उमरिया और सोडेकला में 75-75 लाख रुपए की लागत से भवन तैयार किए जाएंगे। इसमें यहां भूतल में प्राचार्य कक्ष, कार्यालय कक्ष, तीन क्लास रूम और प्रथम तल में कार्यालय कक्ष, दो प्रयोगशाला कक्ष बनाए जाएंगे। दोनों तलों में दो छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण होगा।
मेरिट में स्थान बनाने वाली छात्रा को 25 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने गढ़ उमरिया की छात्रा ज्योति मेहर, जिन्होंने छत्तीसगढ़ की 10 वीं की मेरिट सूची में नौंवा स्थान हासिल किया था, उसे उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रूपए स्वेच्छानुदान से सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से परीक्षा की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि आगामी परीक्षा परिणामों में मेरिट में स्थान बनाने वाले छात्रों को भी सहयोग राशि प्रदान की जाएगी।
वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने 1.50 करोड़ की लागत से बनने वाले दो हाई स्कूल भवनों के निर्माण का किया भूमि पूजन

Sell My House Fast In Tampa, FL
shiokambing2
Pokerace99
Danatoto
trade USDT in Naples
Pasarantogel
licensed crypto exchange Spain
crypto exchange in Vienna
medyum
online casinos in ontario
automated NFT trading bot
best crypto AI projects
barcatoto
ambitious women’s empowerment
justlend
justlend defi
transport utilaje Ilfov
Porn
oppatoto
Bk8
Bolagila
metoda Feuerstein Constanta
indratogel
interventie logopedica Constanta
kepritogel
Luxury777
Totobet
Superb post, very engaging.
Your blog posts are always top-quality.
Excellent explanation, you made it simple.
Very interesting and easy to follow.
Really helpful post, I learned a lot from this.
This article cleared up my doubts completely.
I appreciate the effort you put into writing this.
fuck putin
Clear and precise, well written.
Ideal homes Portugals team members
Really helpful post, I learned a lot from this.
Ideal homes Portugal Cristina