Site icon chattisgarhmint.com

वित्तमंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ जिले को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात


जिले की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए दी 23.82 करोड़ रुपए की स्वीकृति

रायगढ़, 28 फरवरी 2024/ वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ जिले को करोड़ों रूपए के निर्माण कार्यों की सौगात दी है। श्री ओ.पी.चौधरी रायगढ़ क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए लगातार प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में वित्त मंत्री ने रायगढ़ के लिए 23 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों को मंजूरी दी है। 
         वित्त मंत्री श्री ओ.पी चौधरी ने जिला रायगढ़ के कोड़ातराई लोहरसिंग जोगीतराई मार्ग में 4 किलो मीटर के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 4 करोड़ 35 लाख 82 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह पुसौर रेंगालपाली मार्ग में 10 कि.मी.मजबूतीकरण निर्माण कार्य के लिए 6 करोड़ 14 लाख 32 हजार रूपये, बड़े भंडार उमरिया पुसौर रेंगालपाली मार्ग में 7.425 किलो मीटर के मजबूतीकरण हेतु 7 करोड़ 95 लाख 12 हजार रुपये एवं रायगढ़ के ग्राम-पेलमा में मटियाकछार मार्ग लंबाई 3.20 किलो मीटर निर्माण कार्य के लिए 5 करोड़ 36 लाख 83 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Exit mobile version