बिना तारपोलिन ढके एवं ओवरलोड का मामला, जिला परिवहन विभाग ने की कार्यवाही
रायगढ़, 18 जुलाई 2024/ परिवहन नियमों के उल्लंघन पर 8 गाडिय़ों पर जिला परिवहन विभाग ने 2.53 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इन गाडिय़ों में बिना तारपोलिन या कवर ढंके परिवहन करते और ओवरलोडिंग करना पाया गया। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए हुए हैं।
जिला परिवहन अधिकारी श्री अमित प्रकाश कश्यप से प्राप्त जानकारी अनुसार 8 गाडिय़ों पर 2.53 लाख पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है। इसमें वाहन क्रमांक ओडी 23 ई 0059 पर 45 हजार रुपये का शमन शुल्क लगाया गया। इसी तरह वाहन क्रमांक सीजी 11 बीई 3664 पर 42 हजार रुपये, वाहन क्रमांक सीजी 13 एडब्ल्यू 3065 पर 50 हजार रुपये, वाहन क्रमांक एमपी 18 एच 6515 पर 36 हजार रुपये, वाहन क्रमांक एमपी 65 जी ए 1601 पर 41 हजार रूपये, वाहन क्रमांक सीजी 28 जे 0027 पर 12 हजार रुपये, वाहन क्रमांक सीजी 28 बीएफ 0027 पर 12 हजार रुपये तथा वाहन क्रमांक सीजी 13 व्ही 1224 पर 15 हजार रुपये का शमन शुल्क लगाया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगे भी जांच और उल्लंघन करने वालों में लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
स.क्र./100/ राहुल फोटो.. 1
नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 25 जुलाई तक मंगाये गये आवेदन
रायगढ़, 18 जुलाई 2024/ रायगढ़ नगर निगम के अधीन वार्ड कमांक-41 छातामुडा, रायगढ़ में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खुलवाने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत आवेदन पत्र मंगाये गये हैं। इच्छुक स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां और वन सुरक्षा समितियां अपने पंजीयन प्रमाण पत्र एवं अन्य सुसंगत दस्तावेजों सहित निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा रायगढ़ में 25 जुलाई 2024 तक कार्यालयीन समयावधि में प्रस्तुत कर सकते हैं।
नवीन उचित मूल्य दुकान के माध्यम से स्थानीय निवासियों को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं की प्राप्ति हो सकेगी। इच्छुक संस्थाओं से अनुरोध है कि वे अपने आवेदन पत्र समय पर प्रस्तुत करें ताकि उन्हें इस अवसर का लाभ मिल सके। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, इसलिए समय पर आवेदन करना आवश्यक है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
Sell My House Fast In Tampa, FL
shiokambing2
Goltogel
Pokerace99
Danatoto
Linetogel
sell USDT in Birmingham
Danatoto
Pasarantogel
Luxury777
Koitoto
medyumlar
ontario online casinos
crypto trading bot for KuCoin
AI-driven crypto insights