Site icon chattisgarhmint.com

भारत में लॉन्च हुआ पहला भारत में बना आई फोन 15

एप्पल ने आई फोन 15 के चार मॉडल लॉन्च किया

आई फोन 15, आई फोन 15 प्लस,आई फोन 15 प्रो , और आई फोन 15 प्रो मैक्स

एप्पल के मुख्य कार्यकारी निदेशक टीम कुक ने भारत में आई फोन 15 के चार मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है, भारत में आई फोन प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आ गई है, आई फोन 15 की क्या है सबसे खास बात ,सबसे पहली और सबसे बड़ी खास बात तो ये है की ये भारत में ही बना है, और अब पहले की तरह भारतीय लोगो को अपने पसंदीदा आई फोन को खरदीने के लिए पहले की तरह इंतजार नहीं करना पड़ेगा आई फोन 15 में प्रो मैक्स की तरह तीन कैमरा दिया गया है इसमें 48 मेगापिक्सल का मैन कैमरा दिया गया है, इस बार आई फोन 15 में टाइप सी चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है, जिससे फोन फटाफट चार्ज हो सके, आई फोन 15 के लिए दावा किया जा रहा है की इसकी बैटरी पूरे दिन भर चलेगी आई फोन 15 पांच रंगो में लॉन्च किया गया है ।

स्पेक्स की बात करें तो iPhone 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है जबकि iPhone 15 प्लस में कंपनी ने 6.7 इंच की डिस्प्ले दी है. दोनों हो मोबाइल फोन में आपको A16 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट मिलता है जिसे कंपनी ने पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल्स में दिया था. फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 48MP का है जबकि दूसरा 24MP का पोर्टेट कैमरा है जो लो लाइट में बेहतर परफॉर्म करता है. फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलेगा. दोनों ही मॉडल में सेकंड जनरेशन अल्ट्रावाइड बैंड चिप मिलती है जिससे आप आसानी से अपने एप्पल डिवाइसेस को ढूंढ सकते हैं.

Exit mobile version