Site icon chattisgarhmint.com

डेंगू नियंत्रण के लिए 3 वार्डों में किया गया फागिंग

वार्ड क्रमांक 14, 15 एवं 16 किया गया फागिंग रायगढ़। निगम अंतर्गत डेंगू नियंत्रण और बचाव के लिए सतत रूप से कार्य शुरू कर दिए गए हैं। सुबह के समय प्रभावित वार्डों में एंटी लार्वी मेलाथियान और टेमीफॉस दवाइयां का छिड़काव कराया गया, वही शाम के समय 10 फागिंग मशीन से वार्ड क्रमांक 14, 15 और 16 में फागिंग किया गया। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में डेंगू नियंत्रण एवं बचाव के लिए सतत रूप से लगातार कार्य किए जा रहे हैं। एक तरफ दिन में प्रभावित वार्ड के मोहल्ले में एंटी लार्वी दवा टेमीफास और मेलाथियान पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। इसी तरह शाम के समय 10 फागिंग मशीन से वार्ड क्रमांक 14 में गौशाला पारा, बैकुंठपुर, बजरंग पारा, रामभाठा,,डिपो रोड वार्ड क्रमांक 15 में दरोगा पारा ,भट्टाचार्य गली ,रेलवे ब़गलापारा,विवेकानंद स्कूल गली,वार्ड क्रमांक 16 में बैकुंठपुर, मिर्चागली,बावलीकुआँ श्रमिक स्कूल गली में फागींग किया गया। कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शहरवासियों से डेंगू के से बचने पर्याप्त उपाय करने की अपील की है। डेंगू मच्छर दिन में काटते हैं और यह साफ पानी में पनपते हैं। इसलिए घरों या आसपास जमे साफ पानी की नियमित सफाई या एंटी लार्वी दवा का छिड़काव करना आवश्यक है। खासकर कूलर, घर के फ्लावर पॉट, फ्रिज के पीछे ऐसी जगह की नियमित सफाई आवश्यक है। इसी तरह सोते समय मच्छरदानी का उपयोग एवं कपड़े में फुल आस्तीन के कपड़े पहनने को व्यवहार में लाने की जरूरत बताई गई है। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने निगम के स्वास्थ्य विभाग को जिला स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर प्रभावित वार्ड मोहल्ले में डोर टू डोर सर्वे और एंटी लार्वी दवा का छिड़काव करने और नियमित फागिंग करने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version