पेयजल समस्या के लिए दूरभाष नंबर 07762-222972 पर कर सकते है संपर्क, 30 जून तक रहेगा प्रभावशील
शिकायत/सुझाव के लिए विभागीय टॉल फ्री नंबर 18002330008 में भी कर सकते है संपर्क
रायगढ़, 12 मार्च 2025/ ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण एवं सुचारू रूप से संचालन/संधारण हेतु जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का दूरभाष नंबर 07762-222972 है। यह प्रकोष्ठ 30 जून 2025 तक के लिए प्रभावी रहेगा।
कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप अभियंता श्री गीतेन्द्र पटेल मोबा.नं. 94061-55333 को नियंत्रण प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह सहायक मानचित्रकार श्री आर.के.खलखो मोबा.नं.88393-90621 एवं स्थल सहायक श्री दिलीप साहू मोबा.नं.97136-25981 को नियंत्रण प्रकोष्ठ सहायक बनाया गया है। प्रकोष्ठ में पेयजल समस्या के निराकरण से संबंधित डाक एवं पत्राचार प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा किया जाएगा। प्रकोष्ठ प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगी। जिला स्तर पर खण्ड कार्यालय रायगढ़ एवं प्रत्येक उपखंड मुख्यालय तथा विकासखण्ड स्तर पर समस्त जनपद पंचायत मुख्यालय में शिकायत पंजी संधारित की जाएगी। शिकायत/सुझाव उक्त स्थलों पर दर्ज किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त विभागीय टॉल फ्री नंबर 18002330008 में भी शिकायत/ सुझाव दर्ज किए जा सकेंगे।
उपखण्ड स्तर पर भी अधिकारी-कर्मचारी पेयजल प्रकोष्ठ के तहत 30 जून तक के लिए अपने आवंटित कार्य के अतिरिक्त पेयजल प्रकोष्ठ से संबंधित कार्य करेंगे। इनमें उपखंड कार्यालय रायगढ़ श्री कमल प्रसाद कंवर-सहायक अभियंता, मोबा.नं.93401-25207, विकासखण्ड रायगढ़ प्रभारी श्रीमती आरती साव-उपअभियंता मोबा.नं.82230-63440, विकासखण्ड पुसौर प्रभारी श्री गीतेन्द्र पटेल-उप अभियता मोबा.नं.94061-55333 पेयजल प्रकोष्ठ से संबंधित कार्य करेंगे। इसी तरह उपखंड कार्यालय घरघोड़ा श्री परिमल तिवारी-सहायक अभियंता मोबा.नं.88783-59171, विकासखण्ड घरघोड़ा प्रभारी श्रीमती वर्षा महंत-उप अभियता मोबा.नं.9340725002, विकासखण्ड तमनार प्रभारी श्रीमती संध्या चतुर्वेदानी-उप अभियंता मोबा.नं.8349950218 तथा विकासखण्ड लैलूंगा प्रभारी जी.एस.चौहान-उपअभियंता मोबा.नं.94241-87875, उप खण्ड कार्यालय खरसिया श्री श्रीराम नरनावरे-सहायक अभियंता मोबा.नं.94062-43647, उपखण्ड कार्यालय खरसिया प्रभारी कु.उमा सिदार-उप अभियंता मोबा.नं.77480-23595, विकासखण्ड खरसिया प्रभारी श्री आर.एन.शर्मा-उपअभियंता मोबा.नं.87707-06336, उपखण्ड कार्यालय धरमजयगढ़ प्रभारी तथा विकासखण्ड धरमजयगढ़ प्रभारी श्री जे.सी.भगत-प्रभारी सहायक अभियंता मोबा.नं.9131044438 पेयजल प्रकोष्ठ से संबंधित कार्य करेंगे।
ग्रीष्म काल में पेयजल समस्या के निदान हेतु जिला स्तर पर पेयजल नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन

Sell My House Fast In Tampa, FL
Luxury333
shiokambing2
Linetogel
Pokerace99
Danatoto
Danatoto
Pasarantogel
sell USDT in Indonesia
Koitoto
medyum almanya
best paying online casino ontario
Bittensor (TAO) AI
free AI crypto trading bot
barcatoto login
women’s life coach
What is JustLend?