Site icon chattisgarhmint.com

जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री एनालेना बीयरबॉक यूनाइटेड नेशन की अध्यक्ष बनी

जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री एनालेना बीयरबॉक को यूनाइटेड नेशंस के सामान्य सभा का अध्यक्ष चुना गया एनलेना बीयरबॉक जर्मनी की विदेश मंत्री रह चुकी है एनालेना बियरबॉक 44 साल की है और वो लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से एल एल एम में ग्रेजुएट है इसके अलावा उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैम्बर्ग से भी पढ़ाई की है और एनालेना बीयरबॉक पूर्व में जर्मनी की राजदूत रह चुकी हैं इसके अलावा वो एक सफल पत्रकार और राजनीतिज्ञ भी है

Exit mobile version