रायगढ़, 17 मई 2025/ सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए स्वास्थ्य विभाग मातृ एवं शिशु अस्पताल रायगढ़ ने 9 वर्षीय बालक खीरसागर यादव को दो यूनिट रक्त नि:शुल्क प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि खीरसागर यादव उम्र 09 वर्ष पिता-आत्मा राम यादव, ग्राम पंचायत पहाड़ लूडेग का निवासी है जो कि थैलीसिमया बीमारी से ग्रासित है। उसे प्रतिमाह रक्त चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है। बालक के पिता ने सुशासन तिहार में नि:शुल्क रक्त प्रदाय के लिए आवेदन किया था। उक्त आवेदन पर त्वरित निराकरण करते हुए स्वास्थ्य विभाग मातृ एवं शिशु अस्पताल रायगढ़ ने बालक खीरसागर यादव को दो यूनिट रक्त नि:शुल्क प्रदान किया। बालक खीरसागर यादव के माता-पिता ने खुशी जाहिर करते हुए शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है कि आज इस पहल से उनके बच्चे को नि:शुल्क रक्त प्रदान किया गया है।

Pokerace99
Danatoto
Koitoto
medyum
best ontario online casinos
automated altcoin trading
best AI for day trading crypto