गरबा में दिखा मतदाता जागरुकता की अपील

रायगढ़, 22 अक्टूबर 2023/ मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत गरबा के रंग, स्वीप के संग का आयोजन केलो विहार में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए अपील की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव ने कहा कि सभी लोग इस त्यौहार में हिस्सा लिए है, वैसे ही निर्वाचन के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और लोकत्रंत को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता प्रतिशत को बढऩा हैं। गत निर्वाचन में आपके वार्ड में वोटिंग प्रतिशत कम था, इस निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करे और आगामी 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिससे आपके वार्ड में शत-प्रतिशत मतदान हो सके। इस अवसर पर सीईओ श्री यादव ने बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया। गरबा के रंग, स्वीप के संग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाए बच्चों ने खुशी एवं उल्लास से गरबा नृत्य के रंग बिखेरे। मतदान की अपील लिए पोस्टर से लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करते नजर आए। इस अवसर पर एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, जनपद सीईओ श्री राजेश साहू, जनपद सीईओ तमनार श्री वीरेंद्र राय सहित एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।
Pokerace99
Danatoto
shiokambing2
Luxury777
Koitoto
Anyswap
swap Tether in Paris
medyumlar
dingdongtogel login
best ontario online casinos
neural network crypto prediction
best AI for day trading crypto