सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने ली गई शपथ
गांव में अटल चौक में आयोजित हुए कार्यक्रम
रायगढ़, 25 दिसम्बर2023/ पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आज जिले भर में सुशासन दिवस मनाया गया। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अटल चौक में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
सुशासन दिवस के अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के पतरापाली के अटल चौक में पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर महापौर श्रीमती जानकी काटजू, पार्षद एवं पूर्व सभापति श्री सुभाष पांडेय, पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री पंकज कंकरवाल, पार्षद शीनू राव, पार्षद श्री रूप चंद चौधरी, पार्षद श्री नारायण पटेल, नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने श्री वाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेही बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने तथा प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने हेतु सुशासन दिवस पर शपथ ली। कार्यक्रम में विशेष रूप से सफाई अभियान भी चलाया गया तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई।
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने मनाया सुशासन दिवस
जिले के ग्रामीण अंचलों में भी पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। ग्राम पंचायत परसदा के आश्रित ग्राम मुरालीपाली में सरपंच श्रीमती बेदकुंवर पटेल, पंच श्रीमती बसंत कुंवर पटेल, श्रीमति कुमारी पटेल श्रीमती शांति सागर एवं श्रीमती सुलोचना महंत, श्रीमती कमला सिदार, श्री खेमराज पटेल तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में अटल चौक में सुशासन दिवस मनाया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत टांगरघाट, रोडोपाली, बासनपाली, मौहापाली, सामारुमा जैसे विभिन्न ग्राम पंचायतों में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन कर उन्हें याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई।
25 दिसंबर से एक सप्ताह तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर जिले में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। सुशासन दिवस से जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह तक विशेष स्वच्छता अभियान संचालित की जाएगी।
जिले में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी की जयंती पर मनाया गया सुशासन दिवस

Sell My House Fast In Tampa, FL
Pokerace99
Danatoto
Ziatogel
medyum almanya
Alpaca Finance
togelon login
exchange USDT in Frankfurt
dingdongtogel login
Koitoto
best paying online casino
AI crypto trading bots 2025
best crypto bots for Binance
is AI crypto trading profitable
AI crypto trading bots 2025