अनएकेडमी, बायजूस, दृष्टि आई ए एस, औरा, खान सर , विजन आई ए एस, चहल , आदि कई नामचीन कोचिंग शामिल
एडवर्टिजमेंट के द्वारा विद्यार्थियो को दिग्भ्रमित करने का मामला
रऊस आई ए एस, चहल अकादमी, स्टडी सर्किल, आई क्यू आर ए और आई ए एस बाबा को एक एक लाख रूपए की पेनाल्टी दी गई है , सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलरटी अथॉरिटी के द्वारा लगभग 20 कोचिंग संस्थान को नोटिस जारी किया गया और और 5 कोचिंग संस्थान को एक एक लाख रूपए की पेनाल्टी दी गई है मामला ये है कोचिंग संस्थान द्वारा अखबार में विज्ञापन के द्वारा बताया जाता ही की टॉप रैंक वाला विद्यार्थी हमारी कोचिंग संस्थान से पढ़ाई किया है । सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलरती अथॉरिटी द्वारा देखा गया की यू पी एस सी परीक्षा में जितने विद्यार्थियो का चयन हुआ उससे कई गुना ज्यादा चयन कोचिंग संस्थान द्वारा दिखाया जाता है जैसे यू पी एस सी 2022 में 769 पोस्ट थी पर कोचिंग संस्थान द्वारा 3500 विद्यार्थियों के चयन का विज्ञापन दिया गया ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जो भी टॉप रैंक वाला स्टूडेंट है उसकी फोटो कई कोचिंग संस्थान द्वारा विज्ञापन में दिया गया जैसे किसी विद्यार्थी का रैंक 1 आया तो उस विद्यार्थी की फोटो एक साथ कई कोचिंग संस्थान के विज्ञापन में नजर अति है ।
आई क्यू आर ए के अवध ओझा ने तो और भी हद कर दी इनकी कोचिंग संस्थान की स्थापना 2018 में हुई है और ये 2015 में यू पी एस सी में चयनित हुए विद्यार्थी टीना डाबी का विज्ञापन अपनी कोचिंग में लगा दिया इसलिए कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलर्टी अथॉरिटी ने इनको एक लाख रुपए की पेनाल्टी दिया और नोटिस जारी किया की जब आपकी कोचिंग 2018 में खुली है तो आप 2015 बैच के विद्यार्थियो को कैसे विज्ञापन में दे दिए ।