• Sun. Jan 18th, 2026

chattisgarhmint.com

सच की बात है

जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Bychattisgarhmint.com

Jan 17, 2026

दो आयु वर्गों में 280 महिला खिलाड़ियों ने दिखाया खेल प्रतिभा का जज्बा

खेल मैदान में दिखी अनुशासन, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना

रायगढ़, 17 जनवरी 2026/ महिलाओं की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत रायगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती सुजाता चौहान द्वारा भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुजाता चौहान ने कहा कि आज की महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। खेल के माध्यम से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं के लिए इस प्रकार के आयोजन सराहनीय हैं। हमें गर्व है कि रायगढ़ की बेटियाँ खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना बनाए रखने का संदेश दिया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गवेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत तो होती रहती है, लेकिन असली मायने तब आते हैं जब हम हर खेल को खेल भावना के साथ खेलें। यही खेल हमें अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास सिखाता है। उन्होंने कहा कि जीत या हार से कहीं बढ़कर है आपका जोश, मेहनत और खेल के प्रति आपका समर्पण। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

दो आयु वर्गों में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं

जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 18 वर्ष एवं 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की प्रतिभागियों के लिए किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स (100 मीटर, 400 मीटर, तवा फेंक), खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, रस्साकसी, हॉकी, कुश्ती, बास्केटबॉल, फुटबॉल एवं वेटलिफ्टिंग जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकासखंडों से कुल 280 महिला खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में 100मी. दौड़ (9-18वर्ष) प्रथम मुस्कान, (रायगढ़), द्वितीय-रीना सिदार (धरमजयगढ़) एवं तृतीय-विनिता सरल(पुसौर) रही। इसी तरह 100मी. दौड़ (18-35वर्ष) प्रथम पुर्णिमा चौहान, (पुसौर), द्वितीय सुहानी साहू (रायगढ़), तृतीय पुजा नागवंषी(लैलूंगा), 400मी. दौड़ (9-18वर्ष) प्रथम-आकांक्षा खेस, (लैलूंगा), द्वितीय-सारदा सिदा (तमनार) एवं तृतीय रीना बड़ा(धरमजगढ़), 400मी. दौड़ (18-35वर्ष) प्रथम पुर्णिमा चौहान, (पुसौर), द्वितीय सुहानी साहू (रायगढ़), तृतीय रूकमणी पैंकरा (लैलूंगा), तवा फेंक (9-18वर्ष) प्रथम आयुषी भगत (धरमजयगढ़), द्वितीय मनीषा तिग्गा (लैलंगा), तृतीय अनिषा केरकेट्टा(तमनार), तवा फेंक (9-18वर्ष) प्रथम कविता राठिया (धरमजयगढ़), द्वितीय पुजा साहू (रायगढ़), तृतीय भूमिका श्रीवास(खरसिया), कुश्ती (18-35) सुगंधी राठौर (खरसिया) बैडमिंटन एकल (9-18वर्ष) प्रथम उमा प्रिया (तमनार), द्वितीय निधी सिंह (रायगढ़) बैडमिंटन युगल (9-18वर्ष) प्रथम निधी नव्या (रायगढ़), द्वितीय नैना सिफारिन(तमनार), बैडमिंटन एकल (18-35वर्ष) प्रथम अष्लेषा प्रथम(खरसिया), द्वितीय पुजा साहू (रायगढ़), बैडमिंटन युगल (18-35वर्ष) प्रथम पुर्णिमा चौहान एंव सुजाता, बास्केटबॉल (9-18वर्ष) प्रथम वि.खं रायगढ़ बास्केटबॉल (9-18वर्ष) प्रथम वि.खं रायगढ़ रस्साकसी (9-18वर्ष) प्रथम वि.खं खरसिया द्वितीय धरमजयगढ़ रस्साकसी (9-18वर्ष) प्रथम वि.खं खरसिया, द्वितीय लैलूंगा हॉकी (9-18वर्ष) प्रथम वि.खं लैलूंगा द्वितीय वि.खं पुसौर फुटबॉल (9-18वर्ष) प्रथम वि.खं तमनार खो-खो(9-18वर्ष) प्रथम वि.खं लैलूंगा द्वितीय वि.खं पुसौर खो-खो(18-35वर्ष) प्रथम वि.खं लैलूंगा द्वितीय वि.खं खरसिया वॉलीबॉल(9-18वर्ष) प्रथम वि.खं धरमजयगढ़ द्वितीय वि.खं रायगढ़ वॉलीबॉल(18-35वर्ष) प्रथम वि.खं लैलूंगा द्वितीय वि.खं रायगढ़ रहे।
इस अवसर पर श्री सुकलाल चौहान, श्रीमती पूनम सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, श्री जीवनलाल नायक सहा. क्रीडा अधिकारी रायगढ़, श्री जीतेश्वर प्रधान व्यायाम शिक्षक, श्री शम्मी पुरसेठ व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *