रायगढ़, 25 अक्टूबर 2025/ स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जिलेभर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिले के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 और 24 तारीख को आयोजित किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षित मातृत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके और हर घर में स्वस्थ एवं सशक्त परिवार का निर्माण हो।
शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रंजना पैंकरा के संचालन में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया। उन्हें पौष्टिक नाश्ता प्रदान कर आवश्यक स्वास्थ्य जांच जैसे हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, सिकल सेल, मलेरिया, एचआईवी, वजन और ऊँचाई की जांच की गई। महिला चिकित्सकों द्वारा आयरन एवं कैल्शियम टैबलेट सेवन, स्वच्छता, और सुरक्षित मातृत्व के विषय में विस्तृत परामर्श एवं काउंसलिंग दी गई। शिविर के दौरान चिन्हित उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का निजी एवं शासकीय सोनोग्राफी केंद्रों में निःशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच कराया गया। साथ ही गर्भवती माताओं को लेबर रूम एवं ऑपरेशन थिएटर का भ्रमण कराया गया, ताकि प्रसव से पूर्व होने वाले तनाव को कम किया जा सके और वे सुरक्षित प्रसव हेतु मानसिक रूप से तैयार हो सकें।
जिला प्रशासन ने सभी गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं से अपील की है कि वे इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ लें और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करें। सभी महिलाओं को सलाह दी गई कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं, बच्चे के पोषण पर ध्यान दें और प्रसव के लिए केवल मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य संस्थानों में जाएं। किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में तुरंत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने के लिए भी जागरूक किया गया।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जिलेभर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
