रायगढ़, 25 सितम्बर 2025/ स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के साथ समन्वित रूप से जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित हुआ। इस बार शिविर की थीम रही ‘छत्तीसगढ़ की महतारी, हम सबकी जिम्मेदारी’, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को समुचित पोषण, नियमित जांच और सुरक्षित मातृत्व के प्रति जागरूक करना रहा। अभियान के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 69, पुसौर में 117, लोईंग में 87, लैलूंगा में 79, खरसिया में 202, तमनार में 37, घरघोड़ा में 86 एवं धरमजयगढ़ में 152, इस तरह कुल 829 गर्भवती महिलाओं का स्क्रीनिंग किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में आयोजित स्वास्थ्य
शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, सिकल सेल, मलेरिया, एचआईवी, वजन व ऊंचाई जैसी महत्वपूर्ण जांचें की गईं। साथ ही उन्हें आयरन व कैल्शियम की टैबलेट वितरित की गईं और स्वच्छता, पोषण व प्रसव पूर्व देखभाल के विषय में विशेष परामर्श दिया गया। शिविर में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक स्वल्पाहार कराया गया और गर्भावस्था के दौरान सही आहार लेने की सलाह दी गई, जिससे मां और बच्चे दोनों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके।
उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की विशेष देखरेख
चिन्हित उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी कराई गई एवं उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया। उन्हें लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर का भ्रमण भी कराया गया, ताकि प्रसव संबंधी डर को कम किया जा सके और वे मानसिक रूप से तैयार रहें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी गर्भवती और धात्री महिलाओं से आग्रह किया कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं, नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या आंगनबाड़ी से संपर्क कर मातृत्व को सुरक्षित बनाएं।
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत 829 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
