Site icon chattisgarhmint.com

स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं नर्सिंग की छात्राएं घर-घर जाकर लोगों को डेंगू के रोकथाम एवं उसके बचाव के संबंध में दे रहे जानकारी


रायगढ़, 25 सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा बीएससी नर्सिंग की छात्राओं द्वारा  लेबर कालोनी, जूटमिल, झोपड़ीपारा, गाँधी नगर में लोगो के घर-घर जाकर डेंगू से बचाव के उपाय बताएं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें समझाईश देते हुए कहा कि स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझते हुए  जागरूक रहे तभी बढ़ते डेंगू के वायरल बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने घरो के कूलर,गमलों को चेक किए और रूके पानी को हटाने के लिए साफ -सफाई का ध्यान रखने की बात कही। डेंगू बुखार के क्लीनिकल प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तरह की निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में रेफरल अस्पतालों में रैपिड रिस्पॅान्ंस टीम सतत् सक्रिय हैं।
          जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी. कुलवेदी द्वारा बताया गया कि गाइडलाइन्स के अनुसार फॉगिंग तथा टेमीफॉस का नियमित छिड़काव किया जा रहा है। नगरीय निकायों में फॉगिंग का पर्यवेक्षण कराया जा रहा है। डेंगू की पुष्टि होने पर मरीज के घरो के आसपास एक्टिव सर्विलेंस करायी जा रही है। जागरूकता अभियान से ही सकारात्मक परिवर्तन कर स्वास्थ्य व्यवहारों को प्रोत्साहित कर जनसामान्य को डेंगू से बचाया जा सकता है।

Exit mobile version