Site icon chattisgarhmint.com

15 सितम्बर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा सहायता के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी

मूल पहचान पत्र ले जाना आवश्यक
रायगढ़, 14 सितम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा 15 सितम्बर 2024 को रायगढ़ जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड रायगढ़, पुसौर, खरसिया, घरघोड़ा, तमनार में 139 परीक्षा केंद्रों में छात्रावास अधीक्षक की भर्ती परीक्षा आयोजित किया जायेगा जिसमें 36304 परीक्षार्थी शामिल होंगे। छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा अपरान्ह 12 बजे से 02.15 बजे तक एक पाली में सम्पन्न होगी। जिसके लिये आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, सभी केंद्रों में ऑब्ज़र्वर क्रमांक 01 एवं 02 की नियुक्ति के साथ 03 सदस्यीय 14 उडऩदस्ता दलों का गठन कर लिया गया है।
मूल पहचान ले जाना अनिवार्य- परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटे पूर्व प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे एवं परीक्षा प्रारंभ होने की 15 मिनट के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकेगी। सभी परीक्षार्थी अपना फोटो युक्त मूल आईडी जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय के फोटो परिचय पत्र, फोटो युक्त अंकसूची, बोर्ड परीक्षा के लिए जारी फोटोयुक्त प्रवेश पत्र आदि लेकर आना अनिवार्य होगा। ध्यान रखें फोटोकॉपी या मोबाइल में परिचय पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे। परीक्षा दिवस को परीक्षा केंद्र पर उपरोक्त मूल पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थी अपने साथ व्यापम द्वारा जारी प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट में जाकर प्रिंट आउट निकाल कर  परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना आवश्यक होगा। परीक्षार्थी अपने साथ ओएमआर शीट में उत्तर लिखने के लिए नीले या काले रंग का बालपॉइंट पेंन लेकर उपस्थित होना हैं।परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कैलक्यूलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लाना मना है।
हेल्पलाइन नम्बर -छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा में 39304 परीक्षार्थी 139 केंद्रों में शामिल हो रहे है और परीक्षा केंद्र दूरस्थ क्षेत्र में स्थापित है, अत: परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने एवं केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के लिये महेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी मो. 7746859383, भुवनेश्वर पटेल एपीसी एवं सहायक नोडल अधिकारी मो.7000081311, गजेंद्र बनज, प्रोफेसर एवं सहायक समन्वयक, मो.9424152129 एवं नेत्रानंद चौहान, लिपिक मो.9343252654 से सम्पर्क कर सकते है।

Exit mobile version