Site icon chattisgarhmint.com

अमानक पाई गई दवा पर तत्काल रोक, श्री फास्टेक शुगर नाशक चूर्ण की बिक्री प्रतिबंधित


रायगढ़, 19 जनवरी 2026/ औषधि नमूना जांच के दौरान अमानक पाए जाने पर श्री फास्टेक शुगर नाशक  चूर्ण की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। कार्यालय औषधि निरीक्षक एवं जिला आयुष अधिकारी रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार फास्टेक शुगर नाशक चूर्ण, बैच नंबर 114, निर्माण तिथि 05/24 एवं एक्सपायरी तिथि 05/26 का नमूना परीक्षण हेतु संग्रहित किया गया था। जिसके बाद उक्त दवा का नमूना दिनांक 17 जनवरी 2025 को संकलित कर परीक्षण के लिए राज्य परीक्षण प्रयोगशाला एवं अनुसंधान केंद्र, रायपुर भेजा गया।
परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार उक्त नमूने में एलोपैथी औषधि  Metformin की मिलावट पाई गई, जो आयुष औषधियों के मानकों के अनुरूप नहीं है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित दवा को स्टैंडर्ड क्वालिटी के अनुरूप नहीं पाया गया है। औषधि निरीक्षक सह जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फास्टेक शुगर नाशक चूर्ण, बैच नंबर 114 की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

Exit mobile version