● जनचेतना अभियान” के तहत साइबर सेल की टीम आमजन को साइबर फ्रॉड के प्रति कर रही जागरूक
रायगढ़ । जिला पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर साइबर सेल की टीम स्टाफ सेल पर्यवेक्षण अधिकारी श्री दीपक मिश्रा के नेतृत्व में ”जनचेतना अभियान” के तहत शिक्षण संस्थान, उद्योग, गांवों में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । साइबर सेल की टीम स्कूलों, कॉलेज में छात्र-छात्राओं को फायनेसियल फ्रॉड, ऑनलाइन गेमिंग, सोशल मीडिया के फ्रॉड से मोटिवेट कर रही है जिससे वे ऐसे क्राइम से सजग रहे । इसी क्रम में आज दिनांक 16.09.2023 को साइबर सेल रायगढ़ की टीम करियर ग्रुप ऑफ कॉलेज रायगढ़ जाकर नर्सिंग स्टूडेंट्स व कॉलेज स्टाफ को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर साइबर से संबंधित होने वाली अपराधों से सतर्क किया। साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह ने वर्तमान में हो रहे फाइनेंशियल फ्रॉड और सेक्सटार्शन के संबंध में विस्तार में बताया गया । उन्होंने फाइनेंशियल फ्रॉड से बचने – अपना ओटीपी किसी से साझा ना करने, किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचने, लुभावने ऑफर के लालच में ना आने, अपने निजी डिटेल अंजान एप्प लोड करने से बचने तथा फाइनेंशियल फ्रॉड होने पर तत्काल बैंक/पुलिस में संपर्क करने कहा गया और यह भी बताया गया कि होल्ड किया गया रूपये उन्हें किस तरह प्राप्त होंगा । सेक्सटार्शन के संबंध में जानकारी देते हुये साइबर सेल स्टाफ ने बताया कि ये एक नया तरीका का स्कैम है जिसमे किसी अनजान नंबर से स्कैमर्स द्वारा वीडियो कॉल किया जाता है जिसमें एडिटिंग कर इसी वीडियो को वायरल कर देने की धमकी दे कर स्कैमर पैसे की डिमांड करते हैं। टीम ने छात्रों को सेक्सटार्शन से बचने के उपाए बताये गये साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो अपलोड करते समय सावधानी बरतने कहा गया और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबंध में जानकारी दिया गया। जागरूकता कार्यक्रम में साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह, आरक्षक सुरेश सिदार, महिला आरक्षक मेनका चौहान मौजूद रहे ।
Sell My House Fast In Tampa, FL
Linetogel
shiokambing2
Pokerace99
Danatoto
Ziatogel
Pasarantogel
Anyswap
crypto tax Indonesia
Koitoto
dingdongtogel
almanya medyum
best ontario online casinos
automated NFT trading bot
AI crypto trading