• Fri. Sep 19th, 2025

chattisgarhmint.com

सच की बात है

सामुदायिक मध्यस्थता , ग्राम स्तर पर ही आपसी विवाद सुलझाने की पहल

Bychattisgarhmint.com

Sep 12, 2025

राजस्व और पंचायत अमले के साथ सरपंचों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
13 सितंबर को नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहा प्रशिक्षण सत्र
जिला प्रशासन की विशेष पहल
रायगढ़, 12 सितम्बर 2025/ ग्राम स्तर पर कई ऐसे विवाद और मामले होते हैं जिनका आपसी सुलह समझौते से निराकरण किया जा सकता है। लेकिन मध्यस्थता के अभाव में प्राय: व्यक्ति न्यायालय की शरण में जाता है या थाने में शिकायत करता है। अत: ऐसे मामले जो गांव स्तर में आपस में बैठकर सुलझाए जा सकते हैं, उनके निराकरण के लिए जिला प्रशासन ‘सामुदायिक मध्यस्थता’ की पहल कर रहा है। इससे संबंधित पक्षों के समय और पैसे की बचत होगी। साथ ही न्यायिक और पुलिसिंग संस्थाओं में कार्यभार संतुलित होगा।
           इस दिशा में जिला प्रशासन की पहल पर ग्राम स्तर में कार्यरत राजस्व, पंचायत अमले और जनप्रतिनिधियों को मध्यस्थता के लिए कानूनी प्रावधानों के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा। 13 सितंबर को रायगढ़ के नगर निगम ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें जिले से सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी, कोटवार, और पंचायत सचिवों के साथ सरपंचों को सामुदायिक मध्यस्थता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 13 सितंबर को दो पालियों में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक धरमजयगढ़, लैलूंगा और तमनार विकासखंड तथा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रायगढ़, पुसौर, खरसिया और घरघोड़ा ब्लॉक के अमले और जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *